सेमीफाइनल में हारीं मैरीकॉम
सेमीफाइनल में हारीं मैरीकॉमनयी दिल्ली. पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को रियो डि जेनेरियो में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) की ओलिंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को अगले साल ओलिंपिक की मेजबानी कर रहे ब्राजील के शहर […]
सेमीफाइनल में हारीं मैरीकॉमनयी दिल्ली. पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को रियो डि जेनेरियो में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) की ओलिंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को अगले साल ओलिंपिक की मेजबानी कर रहे ब्राजील के शहर में चल रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अमेरिका की वर्जीनिया फॉक्स ने अंकों के आधार पर हराया. मैरीकॉम पिछले एक साल से भी अधिक समय में पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थीं. पिछले साल इंचियोन में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से वह कंधे की चोट से परेशान थी. पुरुष ड्रॉ में चार अन्य भारतीय भी सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गये. इससे प्रतियोगिता में भारत की चुनौती समाप्त हो गयीं. राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) को ब्रिटेन के सैमुअल मैक्सवेल ने हराया, जबकि विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनानेवाले सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को भी ब्रिटेन के ही फ्रेजर क्लार्क ने शिकस्त दी. प्रवीण कुमार (91 किग्रा) को स्थानीय खिलाड़ी गिडेलसन डि ओलिविएरा ने हराया. श्याम ककारा (51 किग्रा) को उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्मातोव के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.