सरिता, शिव और देवेंद्रो चीन में जीते
सरिता, शिव और देवेंद्रो चीन में जीतेनयी दिल्ली. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता एल सरिता देवी (60 किग्रा) ने एक साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी में वापसी करते हुए चीन के किनान में ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता कार्यक्रम के पहले दौर में आसान जीत दर्ज की. एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में विवादास्पद हार […]
सरिता, शिव और देवेंद्रो चीन में जीतेनयी दिल्ली. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता एल सरिता देवी (60 किग्रा) ने एक साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी में वापसी करते हुए चीन के किनान में ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता कार्यक्रम के पहले दौर में आसान जीत दर्ज की. एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में विवादास्पद हार के बाद भावनात्मक प्रतिक्रिया के कारण एक साल के प्रतिबंध का सामना करनेवाली सरिता ने मंगोलिया की सोवोदेरदीन को 3-0 से हराया. भारतीय मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान चीन, मंगोलिया, थाइलैंड और कोरिया के मुक्केबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा (56 किग्रा) ने थाइलैंड के युटापोंग थोंग डी को 3-0 से हराया, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) ने अपनी बाउट के तीसरे राउंड में चीन के यांग युफेंग को तकनीकी नॉकआउट से हराया. राष्ट्रमंडल खेलों के एक अन्य रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा) ने थाइलैंड के निक फिशर को 3-0 से शिकस्त दी, जबकि एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता विकास कृष्ण (75 किग्रा) ने थाइलैंड के केएम अफीसित को 3-0 से हराया. कुलदीप सिंह (81 किग्रा), अमृतप्रीत सिंह (91 किग्रा) और नरेंदर (91 किग्रा से अधिक) भी अपने पहले मुकाबले जीतने में सफल रहे. गौरव बिधुड़ी (52 किग्रा), मनीष कौशिक (60 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा.