मूर्ति चोर गिरोह तक पहुंचेगी पुलिस

मूर्ति चोर गिरोह तक पहुंचेगी पुलिसएडीजी ने कहा संवाददाता,पटनाएडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार ने कहा कि मूर्ति चोरी को लेकर स्थानीय तीन लोगों को डिटेन कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है कि वह मूर्ति चोरी करनेवाले गिरोह तक पहुंचने में कामयाब होगी. पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:50 PM

मूर्ति चोर गिरोह तक पहुंचेगी पुलिसएडीजी ने कहा संवाददाता,पटनाएडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार ने कहा कि मूर्ति चोरी को लेकर स्थानीय तीन लोगों को डिटेन कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है कि वह मूर्ति चोरी करनेवाले गिरोह तक पहुंचने में कामयाब होगी. पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह सिकंदरा थाने के पिछुआव गांव से मूर्ति बरामद कर ली गयी है. मूर्ति चोरी के स्थल से पिछुआव गांव की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है. वजनदार मूर्ति के कारण अपराधियों ने इसे पहले कहीं छुपा कर रखने की योजना बनायी होगी. बाद में मामला शांत होने पर ले जाने की तैयारी होगी.उन्होंने बताया कि मूर्ति की बरामदगी को लेकर सीआइडी, जिला पुलिस व एसटीएफ सभी ने मिल कर काम किया. अपराधियों पर पुलिस की बढ़ते दवाब को लेकर मूर्ति बरामदगी में सफलता मिली है. जमुई के एसपी व पुलिस टीम इसके लिए बधाई के पात्र हैं. पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. मूर्ति चोरी में लिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इसके आधार पर पुलिस मूर्ति चोर गिरोह तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार पुलिस के बड़ी चुनौती थी. घटना के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए बिहार सरकार ने घटना की जांच सीबीआइ से कराने का अनुरोध किया था. उन्होंने बताया कि मूर्ति की बरामदगी होने के बाद सीबीआइ को इसकी जानकारी दी जायेगी. सीबीआइ द्वारा भी इस संबंध में प्राथमिक रिपोर्ट कुछ न कुछ सौंपा जायेगा. वह भी अपने स्तर से काम शुरू किया था.

Next Article

Exit mobile version