भाकपा ने शहर में निकाला सेकुलर मार्च

भाकपा ने शहर में निकाला सेकुलर मार्च फोटो नं-17गोपालगंज. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को जिला मुख्यालय में सेकुलर मार्च निकाला. बाबरी मसजिद के शहादत दिवस पर हिंदू-मुसलिम के बीच भाईचारे को कायम रखने के लिए सेकुलर मार्च व सभा का आयोजन किया गया. सेकुलर मार्च शहीदे आजम भगत सिंह चौक से शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:22 PM

भाकपा ने शहर में निकाला सेकुलर मार्च फोटो नं-17गोपालगंज. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को जिला मुख्यालय में सेकुलर मार्च निकाला. बाबरी मसजिद के शहादत दिवस पर हिंदू-मुसलिम के बीच भाईचारे को कायम रखने के लिए सेकुलर मार्च व सभा का आयोजन किया गया. सेकुलर मार्च शहीदे आजम भगत सिंह चौक से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर मौनिया चौक पर पहुंचा, जहां एक सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता राम नरेश राम ने कहा कि भाजपा व संघ परिवार नफरत भड़का रहा है. भाकपा नेता राघव मिश्र ने कहा कि आज भाजपा और संघ परिवार के निशाने पर सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि अन्य हिंदू लोग भी हैं. आज पूरा देश असहिष्णुता महसूस कर रहा है. मार्च में जितेंद्र प्रसाद, विद्या प्रसाद, सुबाष पटेल, सफुदीन अंसारी, मंजूर आलम, सगरी मियां, रामनाथ राम, शिव नारायण बारी, मैनेजर बारी, बलिराम सहनी, सुनील यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version