गोपालपुर थाने के लॉकअप में बंद है यूपी का व्यवसायी
गोपालपुर थाने के लॉकअप में बंद है यूपी का व्यवसायी शुक्रवार को सलेमगढ़ बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने लिया हिरासत में परिजनों ने लगाया युवक को छोड़ने के लिए तोल-मोल का आरोप गोपालगंज. गोपालपुर थाने के लॉकअप में यूपी के सीमावर्ती सलेमगढ़ बाजार के व्यवसायी युवक पिछले तीन दिनों से बंद है. युवक को […]
गोपालपुर थाने के लॉकअप में बंद है यूपी का व्यवसायी शुक्रवार को सलेमगढ़ बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने लिया हिरासत में परिजनों ने लगाया युवक को छोड़ने के लिए तोल-मोल का आरोप गोपालगंज. गोपालपुर थाने के लॉकअप में यूपी के सीमावर्ती सलेमगढ़ बाजार के व्यवसायी युवक पिछले तीन दिनों से बंद है. युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. अब युवक को छोड़ने के लिए मोल – जोल का आरोप परिजन लगा रहे हैं. ध्यान रहे कि गत बुधवार की रात नरहवा शुक्ल गंडक नहर के साइफन के नीचे एक युवती की हत्या कर शव को चादर में बांध कर फेंका गया था. गुरुवार की सुबह 6 बजे गांव के लोगों ने शव को देख इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस को दी. दिन के ढाई बजे तक जब पुलिस शव बरामद करने नहीं पहुंची, तो एसडीपीओ को सूचना दी गयी. एसडीपीओ के आदेश पर तीन बजे पुलिस शव बरामद करने पहुंची. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थानांतर्गत सलेमगढ़ बाजार के व्यवसायी धनंजय चौरसिया को हिरासत में लिया. धनंजय चौरसिया की बहन की मौत 25 नवंबर को हुई थी. बाजार के लोगों ने शव को दफना दिया था. पुलिस धनंजय चौरसिया को इसी मामले में बंद कर रखा है. परिजनों ने पुलिस से स्पष्ट किया कि उनकी बहन जहां दफनाई गयी है, वहां से अब भी शव को निकाला जा सकता है. बाजार के लोग इसके प्रत्यक्ष गवाह हैं. व्यवसायी युवक को छोड़ने के लिए पुलिस अलग से डिमांड कर रही है. क्या कहते हैं डीआइजी गोपालपुर में तीन दिनों से युवक को बंद रखने का जानकारी नहीं थी. अगर ऐसा हुआ है, तो इसकी तत्काल जांच कर कार्रवाई की जायेगी. अजीत कुमार राव, डीआइजी, सारण