मौसम ने ली करवट, शीतलहर की चपेट में शहर
मौसम ने ली करवट, शीतलहर की चपेट में शहर पश्चिमी विक्षोभ का रुख उत्तर बिहार की ओर बढ़ा रविवार को पूरे दिन नहीं हुआ सूर्य का दर्शन, छाया कुहरा फोटो नं-1 , सुबह 11 बजे कुहरे से ढका डाकघर चौक संवाददाता, गोपालगंजमौसम की चाल हर दिन बदल रही है. रविवार घना कुहरा और शीतलहर के […]
मौसम ने ली करवट, शीतलहर की चपेट में शहर पश्चिमी विक्षोभ का रुख उत्तर बिहार की ओर बढ़ा रविवार को पूरे दिन नहीं हुआ सूर्य का दर्शन, छाया कुहरा फोटो नं-1 , सुबह 11 बजे कुहरे से ढका डाकघर चौक संवाददाता, गोपालगंजमौसम की चाल हर दिन बदल रही है. रविवार घना कुहरा और शीतलहर के बीच रहा. सूरज का दर्शन पल भर के लिए 1 बजे हुआ. उसके बाद आसमान में छाये कुहरे में सूर्य छुप गये. शीतलहर के बीच सड़कों पर वाहनों को पहिये भी थम गये. हादवे पर ट्रकों की रफ्तार कम हो गयी. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शाम 5 बजते ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. शनिवार को भी सूर्य का दर्शन थोड़ी देर के लिए हुआ था. उधर, अधिकतम तापमान 25.5 से गिर कर 23.2 तथा न्यूनतम 14.5 से गिर कर 11.8 आंका गया. मौसम का रुख अगले दो तीन दिनों तक ऐसे ही रहने की आशंका व्यक्त की गयी है. कुहरे के साथ आसमान में बादल छाये रहने की बात कही गयी है. कहीं-कहीं छिटफुट बारिश भी हो सकती है. 11-12 दिसंबर को बारिश के आसार हैं. इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा, पर ठंड बढ़ जायेगी.हवा की तासीर ठंड दो-तीन दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर बिहार में झटका मारा था. इससे कुछ बादल बने थे- कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई थी. इससे हवा की तासीर में ठंड घुली. फिर से विझोभ का असर शनिवार को हुआ है. सतह से लेकर ऊपर तक हवा का रुख पूर्वी है. लगातार ठंडी हवा भी यहां तक पहुंच रही है. तापमान में आर्द्रता अधिकतम आर्द्रता का स्तर 94 से 92 तथा न्यूनतम स्तर 61 से 54 फीसदी पर पहुंच गया, जो अगले दो तीनों तक बना रहेगा.क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक मौसम वैज्ञानिक डाॅ एसएन पांडेय ने पश्चिमी विक्षोप का झटका जम्मू-कश्मीर से आने की बात कही हैै. संभव है कि दो-तीन दिन बाद मौसम कुछ ढीला हो, बादल बने. रात में तापमान में कुछ डिग्री का उतार-चढ़ाव बना रहेगा. तीन दिनों में इस प्रकार रहा तापमान ( डिग्री सेल्सियस में )तिथि अधिकतम न्यूनतम 3 दिसंबर 25.2 19.24 दिसंबर 28.3 16.85 दिसंबर 26.5 14.5