सकरी-नर्मिली रेल लाइन के आमान परिवर्तन पर ध्यान दे केंद्र सरकार : कांग्रेस
सकरी-निर्मली रेल लाइन के आमान परिवर्तन पर ध्यान दे केंद्र सरकार : कांग्रेससंवाददाता,पटनासकरी से निर्मली मीटर गेज लाइन को बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन करने की कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ हरखू झा ने कहा कि सकरी-निर्मली रेल लाइन का महत्व सामरिक व अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है. […]
सकरी-निर्मली रेल लाइन के आमान परिवर्तन पर ध्यान दे केंद्र सरकार : कांग्रेससंवाददाता,पटनासकरी से निर्मली मीटर गेज लाइन को बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन करने की कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ हरखू झा ने कहा कि सकरी-निर्मली रेल लाइन का महत्व सामरिक व अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है. इसे अति आवश्यक कार्य में रख कर रेल मंत्रालय इस दिशा में कार्य करें. उन्होंने कहा कि यह योजना नीतीश कुमार के रेल मंत्री रहने के दौरान शुरू हुयी थी. बाद में लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते धन मुहैया करा कर कार्य को चालू कराया. फिलहाल सकरी-निर्मली रेल लाइन का आमान परिवर्तन का काम बंद है. उन्होंने कहा कि कोशी महासेतु बनने से सड़क मार्ग तो चालू है, लेकिन रेल मार्ग अवरूद्ध होने से मिथिलांचल इलाके के लोगों को कठिनाई हो रही है. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि इस योजना को पूरा कराने के लिए विशेष ध्यान देना होगा.
