चिकत्सिक से मांगी 10 लाख की रंगदारी
चिकित्सक से मांगी 10 लाख की रंगदारीबरौली. बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य के डॉ देवकांत से अपराधियों ने फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर अपराधियों ने तीन साल की बेटी को अगवा करने की धमकी दी है. चिकित्सक ने बरौली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सीवान जिले के […]
चिकित्सक से मांगी 10 लाख की रंगदारीबरौली. बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य के डॉ देवकांत से अपराधियों ने फोन पर दस लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर अपराधियों ने तीन साल की बेटी को अगवा करने की धमकी दी है. चिकित्सक ने बरौली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. सीवान जिले के कागजी मुहल्ले के रहनेवाले डॉ देवकांत बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो साल से कार्यरत हैं. रविवार को अपराधियों ने मोबाइल पर 7261077659 नंबर से पहले मिस कॉल किया. बाद में करीब 25 बार से अधिक फोन कर दस लाख की रंगदारी राशि की मांग की गयी. रंगदारी देने से इनकार करने पर उनकी तीन साल की बेटी को अगवा कर लिये जाने की धमकी दी गयी. चिकित्सक ने बताया कि अपराधियों ने रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. उधर, घटना को लेकर चिकित्सक के बयान पर बरौली के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक चिकित्सक को धमकी मिलने के बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है. रंगदारी मांगनेवाले अपराधियों की तलाश में जांच की जा रही है.
