शक्षिकों के गायब रहने की बीइओ ने की जांच

शिक्षकों के गायब रहने की बीइओ ने की जांच .. मामले को लेकर दो दिसंबर को ग्रामीणों ने किया था हंगामा.. प्रधानाध्यापिका को भी बनाया था बंधकसंवाददाता, पंचदेवरीप्राथमिक विद्यालय, सिधरिया में कुव्यवस्था एवं शिक्षकों के गायब रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ मुजफ्फर इमाम ने सोमवार को विद्यालय की सघन जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:25 PM

शिक्षकों के गायब रहने की बीइओ ने की जांच .. मामले को लेकर दो दिसंबर को ग्रामीणों ने किया था हंगामा.. प्रधानाध्यापिका को भी बनाया था बंधकसंवाददाता, पंचदेवरीप्राथमिक विद्यालय, सिधरिया में कुव्यवस्था एवं शिक्षकों के गायब रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ मुजफ्फर इमाम ने सोमवार को विद्यालय की सघन जांच की. ग्रामीणों के आरोप के मुताबिक बीइओ ने विद्यालय के रेकॉर्ड को घंटों खंगाला. इस दौरान प्रधान शिक्षिका से गहन पूछताछ की गयी. जांच के क्रम में प्रधानाध्यापिका ने आरोप लगाया कि विद्यालय के कई शिक्षक पठन-पाठन का कार्य सही ढंग से नहीं करते हैं. उनमें काफी अनुशासनहीनता व्याप्त है. वे हाजिरी बना कर गायब हो जाते हैं. वहीं, एक शिक्षिका के हमेशा गायब रहने एवं उनके परिजनों द्वारा जबरन हाजिरी बनाने का आरोप प्रधानाध्यापिका ने लगाया. ग्रामीणों ने बीइओ से शिक्षकों पर स्कूल से गायब रहने एवं पठन – पाठन का कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए विद्यालय की व्यवस्था में सुधार कराते हुए दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की. जांच के बाद बीइओ ने दोषी शिक्षकों से जवाब तलब किया है.

Next Article

Exit mobile version