इग्नू परीक्षा में 26 परीक्षार्थी मिले गायब

इग्नू परीक्षा में 26 परीक्षार्थी मिले गायब केआर कॉलेज में एमए और बीए की चल रही परीक्षा451 परीक्षार्थियों में 425 छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल फोटो न. 06 कमला राय कॉलेज में परीक्षा देते छात्र संवाददाता, गोपालगंज शहर के कमला राय महाविद्यालय में इग्नू की परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है. सोमवार को 26 छात्र – छात्राएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:25 PM

इग्नू परीक्षा में 26 परीक्षार्थी मिले गायब केआर कॉलेज में एमए और बीए की चल रही परीक्षा451 परीक्षार्थियों में 425 छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल फोटो न. 06 कमला राय कॉलेज में परीक्षा देते छात्र संवाददाता, गोपालगंज शहर के कमला राय महाविद्यालय में इग्नू की परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है. सोमवार को 26 छात्र – छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित मिले. स्नातकोत्तर में चार और स्नातक में 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले. परीक्षा शांतिपूर्ण कराने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. इग्नू के को-ऑडिनेटर डॉ एके पांडेय ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू हुई. 30 दिसंबर तक चलनेवाली इस परीक्षा में कुल 6378 परीक्षार्थी शामिल हुए. उन्होंने बताया परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होगा. विश्वविद्यालय को अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूची भेजी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version