बायोलॉजी में अच्छे अंक लाना हो तो एनसीइआरटी व भारती भवन बुक पर करें फोकस

बायोलॉजी में अच्छे अंक लाना हो तो एनसीइआरटी व भारती भवन बुक पर करें फोकस संवाददाता, पटना बायोलॉजी की पढ़ाई विस्तार से ही करने से फायदा होगा. तभी सारे प्रश्नों का उत्तर दे पायेंगे. अभी तैयारी करने में एनसीइआरटी और भारती भवन के किताबों पर फोकस करें. इन दोनों की किताबों से परीक्षार्थियों के सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:25 PM

बायोलॉजी में अच्छे अंक लाना हो तो एनसीइआरटी व भारती भवन बुक पर करें फोकस संवाददाता, पटना बायोलॉजी की पढ़ाई विस्तार से ही करने से फायदा होगा. तभी सारे प्रश्नों का उत्तर दे पायेंगे. अभी तैयारी करने में एनसीइआरटी और भारती भवन के किताबों पर फोकस करें. इन दोनों की किताबों से परीक्षार्थियों के सारे काॅन्सेप्ट क्लियर हो जायेंगे. बायोलॉजी में बॉटनी और जुलोजी दोनों में ही डायग्राम बनाने पर जरूर ध्यान दें. अभी से प्रैक्टिस भी कर लें. इंटर के परीक्षार्थियों को इन तमाम बातों की जानकारी एक्सपर्ट अरुण कुमार, जुलॉजी, एएन कॉलेज, पटना और शबाना करीम, बॉटनी, एएन कॉलेज, पटना ने दी. मौका था प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित टेली काउंसेलिंग का. सोमवार को प्रभात खबर में घंटे भर से अधिक चली बायोलॉजी की काउंसेलिंग में पूरे प्रदेश से दर्जनों सवाल छात्रों ने पूछे. अच्छे अंक लाने के लिए तैयारी कैसे करें. रवि कुमार, छपरा पहले अपना रूटीन बना लें. साप्ताहिक रूटीन के अनुसार ही तैयारी करें. प्लानिंग के अनुसार ही हर चैप्टर पर फोकस करें. प्लानिंग करके पढ़ेंगे, तो आपके के हर चैप्टर अच्छे से कवर हाे जायेंगे. डायग्राम वाले प्रश्न भी आते हैं. क्या डायग्राम वाले प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है. राजू मिश्रा, समस्तीपुर डायग्राम वाले प्रश्न जरूर आते हैं. कई बार तो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में केवल डायग्राम वाला ही होता है. इसके लिए तैयारी अभी से कीजिए. हर दिन एक डायग्राम बनाइये. डायग्राम में आंसर देने से पूरे अंक मिलते हैं. परीक्षा पैटर्न चेंज हो गया है क्या? अभिमन्यु, पटना जी नहीं, परीक्षा पैटर्न पूरी तरह से 2015 वाला ही है. कोई चेंज नहीं किया गया है. आॅब्जेक्टिव के साथ सब्जेक्टिव प्रश्न आयेगा. आॅब्जेक्टिव 28 अंक का होगा. इसका उत्तर ओएमआर सीट पर देना होगा. वहीं 42 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. इसमें 11 प्रश्न सॉट टाइप और चार प्रश्न लॉग टाइप होंगे. बायोलॉजी में कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे? नीतीश, नालंदा70 अंक के थ्योरी पेपर है. इसमें 28 नंबर के ऑब्जेक्टिव और 42 नंबर के लघु व दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जायेंगे. जेनेटिक्स से कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे? कुंदन, जहानाबाद जेनेटिक्स और इवाल्यूशन से लगभग 20 अंक के सवाल पूछे जायेंगे.कितने अंक के सवाल लघु व दीर्घ उत्तरीय पूछे जायेंगे? शहजाद अहमद, मधुबनी.42 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे. इनमें दो -दो अंक के 11 सवाल लघु उत्तरीय के अौर पांच अंक के चार सवाल दीर्घ उत्तरीय से पूछे जायेंगे.अच्छे अंक लाने के लिए क्या करें? कुंदन, अरवलपांच यूनिट को अच्छी तरह से पढ़ें. एनसीइआरटी बुक की मदद लें. सवालों अनुरूप उत्तर देते समय चित्रों को बना कर दरशाएं. इसके अलावा भारती भवन के किताबों को भी पढ़ लें. इससे काॅन्सेप्ट भी क्लियर हो जायेगा. किस चैप्टर से ज्यादा सवाल पूछे जायेंगे? सचिन, भागलपुरज्यादातर सवाल जेनेटिक और इवैल्यूएशन से पूछे जायेंगे. इसे अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके साथ ही यदि बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स अप्लीकेशन चैप्टर को भी पढ़ लेते हैं, तो दोनों यूनिट मिला कर करीब 32 अंक की अच्छी तैयारी हो जायेगी. दोनों यूनिट एक-दूसरे मिलता-जुलता होने से इसे पढ़ना अासान है.किस किताब से तैयारी करना ठीक होगा? निशांत, मुजफ्फरपुरएनसीइआरटी की किताबों को पढ़ें. समझ बढ़ाने के लिए भारती भवन की हिंदी किताबों को भी पढ़ लें. इससे बेसिक जानकारी मिलेगी. साथ ही मॉडल पेपर व ऑब्जेक्टिव के लिए सीबीएसइ के प्रश्नपत्र बैंक को देखें.ऑब्जेक्टिव की तैयारी कैसे करें. विकास, औरंगाबादकुल 28 अंक के आॅब्जेक्टिव पूछे जायेंगे. इसमें 25 सवाल होंगे, जो पांच तरह से पूछे जायेंगे. पहला बहुविकल्प ऑप्शन होंगे. एक सही उत्तर चुनना होगा. दूसरा वहुविक्ल्प होंगे, पर उत्तर एक से अधिक होंगे. तीसरा कथन आधारित सवाल होंगे. चाैथा स्तंभ मिलान करना होगा और पांचवा में पैसेज आधारित तीन सवाल पूछे जायेंगे. इसके लिए एनसीइआरटी बुक के दिये गये सवालों को पढ़ें. इसके साथ ही सारे चैप्टर को अच्छे से पढ़ें.हिंदी और अंगरेजी दोनों में उत्तर देने पर मार्क्स कटेंगे या नहीं? प्रदीप, समस्तीपुरकिसी एक ही भाषा का चयन करें. यदि आप हिंदी में उत्तर देते हैं, तो टेक्निकल टर्म में अंगरेजी का प्रयोग कर सकते हैं.जेनेटिक्स और इवैल्यूएशन के लिए कौन सी किताब पढ़ें? दीपक, दरभंगाइसके लिए एनसीइआरटी की किताब पढ़ें. दोनों ही महत्वपूर्ण चैप्टर है. इसे अच्छी तरह से पढ़ कर जायें. चित्र बनाने के साथ उसकी लेवलिंग भी करें .लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर कितने शब्दों में दें? विकास, समस्तीपुरप्रश्नों पर शब्द व वाक्य अंकित होता है. उत्तर देने से पहले उसे देख लें. लघु उत्तरीय के लिए तीन से चार वाक्य में यानि 50 से 70 शब्द में उत्तर दे. वहीं, दीर्घ उत्तरीय सवालों के उत्तर 200-250 शब्दों में दें. क्या गेस पेपर से तैयारी की जा सकती है? मुन्ना कुमार, मुजफ्फरपुरतैयारी के लिए बेस्ट होगा कि बिहार बेार्ड के मॉडल पेपर को जरूर से देख लें. उससे परीक्षा के ट्रेंड के बारे भी जानकारी मिल जायेगी. इससे अच्छी तरह से तैयारी कर सकेंगे.अच्छे अंक लाने के लिए डाइग्राम कैसे बनायें? दिनकर , मधुबनी डाइग्राम जब भी बनायें उसे लेवलिंग जरूर करें. साथ ही देखें कि किस तरह के सवाल पूछे गये हैं. यदि दो अंक के सवाल है, तो ज्यादा जटिल डाइग्राम न बनायें. पांच अंक के सवाल में डाइग्राम अच्छी तरह से बनायें. उसके पूरे पार्ट्स की जानकारी दें. कलर पेसिंल से बनायें. इससे पूरे अंक मिलेंगे. इसके लिए प्रजनन व काेशिका विज्ञान व मानव जननांगों को अच्छी तरह से देख लें. इससे ज्यादा डाइग्राम पूछे जाते हैं.यूनिट के महत्वपूर्ण चैप्टर व अंक यूनिट वन®सेक्सअल रिप्रोडक्शन®12 अंकयूनिट टू®जेनेटिक्स एंड इवॉल्यूशन®20 अंकयूनिट थ्री®बायोलॉजी एंड हृमन वेलफेयर®12 अंकयूनिट फोर®बायोटेक्नोलॉजी एंड इटस अप्लीकेशन®12 अंकयूनिट फाइव®इकोलॉजी एंड इनवॉयरमेंट®14 अंक इन डायग्राम की करें तैयार – ओवरी का अनुप्रस्त काट – मेल रिप्रोडक्टीव आॅर्गन – स्पर्म या शुक्राणु चित्र कंपोनेट के साथ – कोशिका – पांड इकोसिस्टम – एनर्जी प्लो का पिरामिड बॉटनी का सिलेबस – सेक्सुल रिप्रोडक्टशन – 12 अंक- जेनेटिक एंड इवैल्यूएशन – 20 अंक – बायोलॉजी एंड ह्यूमैन वेलफेयर – 12 अंक – बायोलॉजी एंड अप्लीकेशन – 12 अंक – इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट – 14 अंक

Next Article

Exit mobile version