महात्मा गांधी सेतु पर जाम रोकने में लापरवाही बरतने वाले 144 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
महात्मा गांधी सेतु पर जाम रोकने में लापरवाही बरतने वाले 144 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई बिहार विधानसभा में गूंजा जाम का मुद्दा144 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में हुई है कार्रवाईकठिनाइयां है, लेकिन रेगुलेट करने का किया जा रहा प्रयास : विजेंद्र यादवजब तक छोटी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी कभी-कभी परेशानी होती […]
महात्मा गांधी सेतु पर जाम रोकने में लापरवाही बरतने वाले 144 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई बिहार विधानसभा में गूंजा जाम का मुद्दा144 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में हुई है कार्रवाईकठिनाइयां है, लेकिन रेगुलेट करने का किया जा रहा प्रयास : विजेंद्र यादवजब तक छोटी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी कभी-कभी परेशानी होती रहेगी.संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में सोमवार को महात्मा गांधी सेतु में लगने वाले जाम का मुद्दा गूंजा. भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गांधी सेतु में पाया संख्या 36 से 46 तक क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित हो जा रहा है. यहां बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक है. गांधी सेतु पर जाम अक्सर नहीं लगता. पर्व, त्योहार या फिर शादी के अवसरों पर जाम होता है. जब तक अलग से छोटी गाड़ियों के लिए व्यवस्था नहीं होगी तो कभी-कभी परेशानी होती रहेगी. मंत्री ने सदन को बताया कि पुल पर यातायात प्रभावित नहीं होने के लिए तैनात 144 पुलिसकर्मियों को कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. भाजपा विधायक संजय सरावगी के द्वारा प्रतिबंधित होने के बावजदू 10 चक्का वाले वाहन के गांधी सेतु पर चलने की शिकायत पर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कठिनाइयां हैं, लेकिन उसे रेगुलेट करने का प्रयास किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने इस मामले पर कहा कि हमारा संबंध पूरे बिहार से है. गांधी सेतु पर जाम नहीं महाजाम लगता है. जब गांधी सेतु लंबे समय से क्षतिग्रस्त है तो सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि उत्तर बिहार के लोगों को सुविधा मिल सके. इस पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी केंद्र सरकार से मांग करें कि गांधी सेतु पर वैकल्पिक पुल जल्द से जल्द बन जाये. पांच हजार की आबादी वाले जगहों पर खुलेगी बैंक की शाखा पंचायतों-प्रखंडों में बैंक खोले जाने के सवाल पर वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा 5000 की आबादी में बैंक की शाखा खोलने का निर्णय गया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 527 शाखाएं खोले जाने का लक्ष्य है. सितंबर 2015 तक 166 शाखाएं खोली जा चुकी हैं. बैंक फिलहाल 10 हजार या उससे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में शाखाएं खोल रही है. उनसे अनुरोध किया गया है कि निर्धारित 5000 आबादी वाले क्षेत्रों में शाखा खोली जाये. भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने सरकार के मांग की कि पंचायत स्तर पर बैंक की शाखाएं खोली जाये. इस पर मंत्री ने कहा कि जिन बैंकों को जितनी शाखाएं खोलने का लक्ष्य दिया गया है वे उसमें खरे नहीं उतर रहे हैं. कुछ बैंकों ने तो एक भी शाखा नहीं खोली है, वहीं कुछ जिन्हें 10 खोलनी है या 27 खोलनी है उसमें से एक-एक शाखा ही खोली गयी है. 10 हजार आबादी वाले कई इलाके और कई प्रखंड ऐसे हैं जहां किसी भी बैंक की शाखा नहीं है. आगामी बैंकर्स कमेटी की बैठक में सरकार उन्हें लक्ष्य पर केंद्रित करने का निर्देश देगी. थानों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए होगा री-टेंडरदेश के पुलिस थानों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए नयी कंपनी के चयन के लिए राज्य सरकार फिर से टेंडर निकालेगी. मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पहले यह काम बैमटेक व आइटीआइ कंपनी को सौंपा गया था. लेकिन, कंपनी का काम संतोषप्रद नहीं होने की वजह से उनके द्वारा किया गया करार रद्द कर दिया दिया और उनकी बैंक गारंटी भी जब्त कर ली गयी. अब पुलिस विभाग को यह जिम्मा दिया गया है. इसके टेंडर निकाले गये थे, लेकिन कोई कंपनी नहीं आयी. फिर से री-टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. कनरिया ओपी को थाना में बदलने पर विचार करेगी सरकारसहरसा जिले के कनरिया ओपी को थाना में बदलने का सरकार गंभीरता से विचार करेगी. यह आश्वासन सदन में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने दिया. विधायक दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि कनरिया ओपी दो तंटबंधों के बीच दियारा क्षेत्र में है. यहां सड़क का संपर्क नहीं है और यहां अपराधियों का दबाव रहता है. पुलिस पदाधिकारियों को भी मोटरसाइकिल, पैदल व घोड़े पर सवार हो कर आना पड़ता है. थाना व ओपी की दूरी 30 किलोमीटर है. इस पर मंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.