जेपी सेनानियों को मिलेगी चार महीने की बकाया पेंशन

जेपी सेनानियों को मिलेगी चार महीने की बकाया पेंशन- गृह विभाग ने इसके लिए जारी कर दिये करीब छह करोड़ रुपयेसंवाददाता, पटनाराज्य के जेपी सेनानियों को जुलाई से अब तक की पेंशन अटकी हुई थी. चुनाव के कारण इनकी पेंशन के रुपये स्वीकृत नहीं हो रहे थे. गृह विभाग ने सोमवार को जेपी सेनानियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:25 PM

जेपी सेनानियों को मिलेगी चार महीने की बकाया पेंशन- गृह विभाग ने इसके लिए जारी कर दिये करीब छह करोड़ रुपयेसंवाददाता, पटनाराज्य के जेपी सेनानियों को जुलाई से अब तक की पेंशन अटकी हुई थी. चुनाव के कारण इनकी पेंशन के रुपये स्वीकृत नहीं हो रहे थे. गृह विभाग ने सोमवार को जेपी सेनानियों को पेंशन देने के लिए करीब छह करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. इन रुपयों को संबंधित जिलों को जारी कर दिया गया है, जहां से ये जेपी सेनानियों के खाते में सीधे चला जायेगा. इन्हें फिलहाल जुलाई से अक्टूबर तक की पेंशन जारी की गयी है. शेष रुपये अगले महीने जारी किये जायेंगे. राज्य में जेपी सेनानी आंदोलन के तहत पेंशन पानेवालों की संख्या तीन हजार के आसपास है.इसके तहत जेपी आंदोलन में एक महीने से अधिक जेल में रहे लोगों को पांच हजार और छह महीने से अधिक समय जेल में रहे आंदोलनकारियों को 10 हजार रुपये महीने सरकार की तरफ से पेंशन दी जाती है. जून, 2009 से इन्हें पेंशन देने की घोषणा की गयी थी. पहले इन्हें ढाई हजार और पांच हजार रुपये मिलते थे. परंतु अगस्त, 2015 से इनके पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए पांच और दस हजार कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version