दो साल सेवा से पहले प्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने पर सरकार करेगी विचार : मंत्रीसंवाददाता, पटनाशिक्षा व आइटी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि दो साल सेवा पूरा होने से पहले प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्रेड पे देने के मामले पर सरकार विचार करेगी. विधान परिषद में भाजपा के नवल किशोर यादव के ध्यानाकर्षण में उठाये गये सवाल के जवाब में कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल सेवा पूरा करनेवाले प्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे तय किया है. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के प्रशिक्षित शिक्षकों के अलावा पुस्तकालयाध्यक्ष शामिल हैं. सरकार ने यह नियम पहले से बना रखा है. जिन प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा दो साल पूरा नहीं है, उसे ग्रेड पे नहीं मिलेगा. उनकी सेवा दो साल पूरा होने के बाद ही उन्हें ग्रेड पे का लाभ मिलेगा. सदस्यों की भावना को देखते हुए सरकार दो साल सेवा पूरा होने से पहले भी प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्रेड पे देने के मामले पर विचार करेगी. इसके लिए सभी नियमों को देखा जायेगा. सत्ता पक्ष के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा नियुक्त किये गये अप्रिशिक्षत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है. लेकिन बहुत सारे शिक्षकों को प्रशिक्षित नहीं किया गया है. सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक निर्णय लेना चाहिए. मंत्री ने कहा कि सरकार सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करायेगी.
BREAKING NEWS
दो साल सेवा से पहले प्रशक्षिति शक्षिकों को ग्रेड पे देने पर सरकार करेगी विचार : मंत्री
दो साल सेवा से पहले प्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने पर सरकार करेगी विचार : मंत्रीसंवाददाता, पटनाशिक्षा व आइटी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि दो साल सेवा पूरा होने से पहले प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्रेड पे देने के मामले पर सरकार विचार करेगी. विधान परिषद में भाजपा के नवल किशोर यादव के ध्यानाकर्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement