माप-तौल विभाग ने कसा विक्रेताओं पर शिकंजा
गोपालगंज . माप- तौल विभाग ने मछली विक्रेताओं पर शिकंजा कसा है.बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय के जादोपुर चौक पर मापतौल विभाग की टीम ने सहायक नियंत्रक श्रीकृष्ण प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की . छापेमारी में मछली विक्रेताओं के तराजू व बटखरे भी जब्त किये गये, जबकि मुरगा विक्रेता व मांस विक्रेताओं के भी […]
गोपालगंज . माप- तौल विभाग ने मछली विक्रेताओं पर शिकंजा कसा है.बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय के जादोपुर चौक पर मापतौल विभाग की टीम ने सहायक नियंत्रक श्रीकृष्ण प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की . छापेमारी में मछली विक्रेताओं के तराजू व बटखरे भी जब्त किये गये, जबकि मुरगा विक्रेता व मांस विक्रेताओं के भी तराजू व बटखरे को जब्त कर लिया गया. जब्त तराजू और बठखरे की जांच इलेक्ट्रॉनिक मशीन से की गयी . जांच के क्रम में बटखरा और तराजू सही नहीं पाये गये, जिसके बाद छापेमारी टीम ने सभी जब्त सामान को अपने साथ लेकर चली गयी .वहीं मछली मिट व मुरगा विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा गया कि वे अधिकृत दुकानों से ही इलेक्ट्रॉनिक कांटा और बाट की खरीदारी करें. माप तौल विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा .मौके पर मापतौल के निरीक्षक पवन कुमार ओझा , नागेंद्र प्रसाद व संजय कुमार आदि मौजूद थे .