मूर्ति चोरी मामले की जांच नहीं होगी बंद
मूर्ति चोरी मामले की जांच नहीं होगी बंद- बिहार पुलिस अपने स्तर पर जारी रखेगी इस मामले की जांच – आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही बंद होगी मूर्ति चोरी मामला – मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस को दिया आदेशसंवाददाता, पटनाजमुई जिले के सिकंदरा क्षेत्र से चोरी हुई भगवान महावीर की […]
मूर्ति चोरी मामले की जांच नहीं होगी बंद- बिहार पुलिस अपने स्तर पर जारी रखेगी इस मामले की जांच – आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही बंद होगी मूर्ति चोरी मामला – मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस को दिया आदेशसंवाददाता, पटनाजमुई जिले के सिकंदरा क्षेत्र से चोरी हुई भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति इलाके के खेत में फेंकी हुई बरामद हो गयी है, लेकिन इस मामले की जांच अब भी जारी रहेगी. मूर्ति बरामद होने के बाद हो सकता है कि सीबीआइ अपनी जांच को बंद कर सकती है. चूकिं अभी तक बिहार की तरफ से पूरी तरह से केस सीबीआइ को ट्रांसफर नहीं हुआ है. हालांकि इस मामले की जांच बिहार पुलिस अपनी तरफ से जारी रखेगी. पुलिस का मानना है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को धर-दबोचना बेहद जरूरी है. इस गिरोह के नेटवर्क को क्रैक करना बेहद जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं. राज्य में बहुत सारे ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थान काफी असुरक्षित हैं. यहां से मूर्तियां या अन्य सामान आसानी से चोरी हो सकते हैं. स्थानीय पुलिस को इस मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. बिहार पुलिस के साथ, सीआइडी, आर्थिक अपराध इकाई समेत राज्य की अन्य जांच एजेंसियां इस घटना की जांच में लगी हुई हैं. यह माना जा रहा है कि जांच दल इस मूर्ति को बरामद करने और गिरोह के सरगना को दबोचने के बेहद करीब था. पुलिस के इसी दबाव में यह मूर्ति को तस्करों ने फेंक दिया. फिर भी पुलिस इस रैकेट को नष्ट करने की जुगत में लगी हुई है. ऐतिहासिक मूर्तियों के संरक्षण के लिए इस तरह के तस्कर गिरोह का नेटवर्क को ट्रैप करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा यह जानना भी बेहद जरूरी है कि इसके तार राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहां-कहां से जुड़े हुए हैं. ऐसी सूचना मिली थी कि इस ऐतिहासिक मूर्ति का सौदा वाराणसी में किसी तस्कर गिरोह से हुआ था. मूर्ति की डिलेवरी वहीं करनी थी. ऐसी तमाम बातों से पर्दा हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों और तस्कर गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी बेहद जरूरी है. पुलिस इसकी जांच में पूरी तरह से जुटी है और यह जांच इनकी गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगी.