असहष्णिुता पर चर्चा बंद हो: डा. सीपी ठाकुर
असहिष्णुता पर चर्चा बंद हो: डा. सीपी ठाकुरसंवाददाता पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा सांसद डा. सीपी ठाकुर ने देश के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर के असहिष्णुता पर दिए बयान का स्वागत किया है. जो लोग कपोल कल्पित बातों को लेकर महीनों से यह धारणा फैला रहे थे कि भारत में असहिष्णुता का माहौल […]
असहिष्णुता पर चर्चा बंद हो: डा. सीपी ठाकुरसंवाददाता पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा सांसद डा. सीपी ठाकुर ने देश के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर के असहिष्णुता पर दिए बयान का स्वागत किया है. जो लोग कपोल कल्पित बातों को लेकर महीनों से यह धारणा फैला रहे थे कि भारत में असहिष्णुता का माहौल है, उन्हें सोचना चाहिए और असहिष्णुता पर चर्चा बंद होनी चाहिए.