गेहूं के बीज में टीडीएस कंपनी का धोखा नहीं अंकुरित होगा बीज, तो पैसा होगा वापस कृषि विभाग ने सभी बीज विक्रेताओं को दिया आदेश किसानों की सुविधा के अनुरूप बदला जा सकता है बीज सरकारी कंपनी टीडीसी और एनएससी के बीच आयी शिकायतफोटो नं-7- बीज दिखाते किसानगोपालगंज. रबी की बोआई में लगे किसानों के लिए यह चिंता भरी खबर है. बिहार सरकार ने जिन सरकारी कंपनियों से बीज का कंनट्रैक्ट किया है उसमें धोखा है. उत्तराखंड के पंतनगर की टीडीएस बीज कंपनी ने धोखा दे दिया है. कंपनी के पीवीडब्ल्यू 550 वेराइटी का बीज अंकुरित नहीं हो रहा है. इसको लेकर पहले हथुआ और बाद में कुचायकोट के किसानों ने हंगामा भी किया था. अब कृषि विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीज विक्रेताओं को कड़ा आदेश दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेद नारायण सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसान किसी भी बीज विक्रेता से अगर बीज खरीदते हैं, तो बोआई के पहले उसे अंकुरित करा कर देख लें. अगर बीज अंकुर नहीं लेता है, तो उसे वापस कर सकते हैं. बदले में दूसरी वेराइटी ले सकते हैं. अगर कोई बीज विक्रेता वापस करने में आनाकानी करे तो तत्काल इसकी सूचना बीएओ या सीधे मुझे दे सकते हैं. गेहूं के बीज का इंस्पेक्टर ने लिया नमूना गेहूं के बीज नहीं जमने की शिकायत को ध्यान में रखते हुए बीज निरीक्षक सारण अवधेश कुमार सिंह ने गोपालगंज जिले के विभिन्न बीज विक्रेताओं के यहां से सोमवार को 116 बीज के कीट से सैंपल लेकर लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा है. हालांकि जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर पर भी 56 बीज के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है. बीज में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेद नारायण सिंह ने सभी बीएओ एवं अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा दिये जा रहे बीज की गुणवत्ता का नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा जाये. अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी आती है, तो बिक्री करनेवाले आपूर्तिकर्ता एवं विक्रेता पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
गेहूं के बीज में टीडीएस कंपनी का धोखा
गेहूं के बीज में टीडीएस कंपनी का धोखा नहीं अंकुरित होगा बीज, तो पैसा होगा वापस कृषि विभाग ने सभी बीज विक्रेताओं को दिया आदेश किसानों की सुविधा के अनुरूप बदला जा सकता है बीज सरकारी कंपनी टीडीसी और एनएससी के बीच आयी शिकायतफोटो नं-7- बीज दिखाते किसानगोपालगंज. रबी की बोआई में लगे किसानों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement