पीएनबी के ग्राहकों को साइबर अपराधी लगा रहे चूना

पीएनबी के ग्राहकों को साइबर अपराधी लगा रहे चूना भोरे . भोरे में जब पंजाब नेशनल बैंक खुला, तो राष्ट्रीयकृत बैंकों की कमी को झेल रहे लोगों को लगा कि उनकी परेशानी समाप्त हो गयी. लेकिन, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा उनकी परेशानी का सबब बन गया. भोरे में अभी तक जितने भी साइबर अपराध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:33 PM

पीएनबी के ग्राहकों को साइबर अपराधी लगा रहे चूना भोरे . भोरे में जब पंजाब नेशनल बैंक खुला, तो राष्ट्रीयकृत बैंकों की कमी को झेल रहे लोगों को लगा कि उनकी परेशानी समाप्त हो गयी. लेकिन, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा उनकी परेशानी का सबब बन गया. भोरे में अभी तक जितने भी साइबर अपराध हुए हैं, उनमें सबसे ज्यादा मामले पीएनबी के ही हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि सरकारी आंकड़े ही बता रहे हैं. पुलिस रेकॉर्ड के मुताबिक भोरे में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम पीएनबी की शाखा में ही हुआ है. ऐसे में आपकी गाढ़ी कमाई पर भी साइबर अपराधियों की नजर है. साइबर अपराधियों की सक्रियता का ही देन है कि बैंक को अपनी एटीएम बंद करनी पड़ी. बता दें कि पीएनबी ने जब एटीएम लगायी और ग्राहकों एटीएम कार्ड दिया, तभी से ही साइबर अपराधी सक्रिय हुए और लोगों की गाढ़ी कमाई गायब करने लगे. शिकायतें पुलिस के पास जाने लगीं, लेकिन साइबर अपराधियों से लड़ने के संसाधनों की कमी से जूझ रही पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पाये. नतीजतन, बैंक को एटीएम बंद करनी पड़ी. हाल ही में भोरे पुलिस के पास 12 ऐसे मामले पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version