राज्यपाल के अभिभाषण पर सदस्यों ने रखी मांग
राज्यपाल के अभिभाषण पर सदस्यों ने रखी मांगविपक्ष ने पांच हजार बेरोजगारी भत्ते का मांग रखीसंवाददाता,पटनाबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदस्यों ने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी. मांग रखनेवालों में सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्य शामिल थे. सत्ता पक्ष के सदस्य भाई वीरेंद्र ने […]
राज्यपाल के अभिभाषण पर सदस्यों ने रखी मांगविपक्ष ने पांच हजार बेरोजगारी भत्ते का मांग रखीसंवाददाता,पटनाबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदस्यों ने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी. मांग रखनेवालों में सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्य शामिल थे. सत्ता पक्ष के सदस्य भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार कृषि पर जोर दे रही है. सभा अनाजों पर सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. सरकार को मक्का का भी समर्थन मूल्य निर्धारित करना चाहिए. विपक्ष के नेता डा प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार बेरोजगारी भत्ता एक हजार देने की घोषणा की है. इस राशि से कुछ नहीं होगा. इसको बढ़ा कर पांच हजार किया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार से शराब के पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा के पालन पर अश्वासन की मांग किया और कहा कि गुटखा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है पर इसका खुलेआम बिक्री हो रही है. रालोसपा के ललन पासवान ने मांग किया कि चेनारी विधानसभा क्षेत्र के बहु- बेटियों को पीने के पानी के लिए 12-13 किलोमीटर जाना पड़ता है. विपक्ष के नेता मिथिलेश तिवारी ने गोपालगंज जिले में चोरी गयी मूर्ति के बरामदगी का मांग की. धन्यावाद प्रस्ताव में भागलेने वालों में रामानुज प्रसाद सिंह, रत्नेश सदा, डा रहमतुल्लाह, डा अशोक कुमार व अशोक कुमार (सासाराम) शामिल थे.