सुरक्षा एजेंसियां रही हैं पूछताछ

सुरक्षा एजेंसियां रही हैं पूछताछगोपालगंज. विकास आनंद से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसी उसके दुबई जाकर लौटने और फिर बीबीए की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेने के रहस्य का पता लगा रही है. आशंका है कि विकास युवकों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें आतंकी संगठनों के हवाले करता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:19 PM

सुरक्षा एजेंसियां रही हैं पूछताछगोपालगंज. विकास आनंद से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. सुरक्षा एजेंसी उसके दुबई जाकर लौटने और फिर बीबीए की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेने के रहस्य का पता लगा रही है. आशंका है कि विकास युवकों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें आतंकी संगठनों के हवाले करता था. अमीर बनने की चाहत पाले विकास आनंद ने दो साल में नौ राज्यों के 190 लोगों के पासपोर्ट को अपने पास मंगा लिया, वह भी असली. इंटेलीजेंस ब्यूरो दिल्ली, एटीएस अागरा, लोकल इंटेलीजेंस यूनिट और स्पेशल लोकल इंटेलीजेंस यूनिट अपने-अपने ढंग से सोमवार रात भर पूछताछ करती रही. बरामद पासपोर्ट में सर्वाधिक पश्चिम बंगाल के हैं. वहां से उसे विदेश भेजने के लिए अधिक लोग मिल रहे थे, फिर उसने मथुरा को क्यों चुना. इस सवालों के सटीक उत्तर पूछताछ में वह नहीं दे पाया है. सुरक्षा एजेंसियां मान रही है कि विकास को एजेंटों से मुलाकात के लिए दुबई भेजा गया और वहां उसे काम समझा कर वापस भेज दिया गया. समझा यह भी जा रहा है कि किसी बड़ी साजिश के तहत उसे मथुरा में बीबीए में प्रवेश दिलाया गया. यहां वह पढ़ाई की आड़ में छात्रों को गुमराह कर विदेश भेजने के लिए तैयार करता और विदेश में एजेंटों के हाथ लगते ही छात्र फंस जाते. सुरक्षा एजेंसियों को यह भी आशंका है कि विदेशी एजेंटों के संबंध आतंकी संगठनों से भी हो सकते हैं. आरोपित के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच करायी जा रही है.