गुरुजी के वेतन में विभाग की बाट

गोपालगंज : शिक्षा विभाग अब गुरुजी के वेतन में ही बाट लगा रहा है. कुचायकोट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, रामपुर दाउद के शिक्षक पंकज कुमार सिंह, कुमार विवेक सिंह, हरेश कुमार दूबे और उगेंद्र कुमार के वेतन का निर्धारण एक जुलाई, 2015 से नये वेतनमान के आधार पर किया गया. कुचायकोट के प्रखंड शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:19 PM

गोपालगंज : शिक्षा विभाग अब गुरुजी के वेतन में ही बाट लगा रहा है. कुचायकोट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, रामपुर दाउद के शिक्षक पंकज कुमार सिंह, कुमार विवेक सिंह, हरेश कुमार दूबे और उगेंद्र कुमार के वेतन का निर्धारण एक जुलाई, 2015 से नये वेतनमान के आधार पर किया गया.

कुचायकोट के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना के द्वारा इन चारों शिक्षकों के वेतन का निर्धारण 17851 रुपये किया गया, लेकिन इनके वेतन का भुगतान 230 रुपये प्रतिमाह कम किया जा रहा है. इन शिक्षकों को भी यह पता नहीं है कि आखिर जब विभाग के वरीय अधिकारी ने ही वेतन का निर्धारण किया है, तो निर्धारित वेतन से कम का भुगतान कैसे हो रहा है. शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार से लेकर डीपीओ स्थापना गुहार लगा चुके हैं,

लेकिन कहीं से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.क्या कहते हैं अधिकारी शिक्षकों का वेतन भुगतान सैलरी सीट से ही किया गया है. अगर शिक्षकों को तीन माह के भुगतान में प्रतिमाह 230 रुपये कम वेतन मिला है, तो इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर भुगतान कराया जायेग और दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. संजय कुमार, डीपीओ स्थापना, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version