टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की क्या जरूरत है : वार्नर

टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की क्या जरूरत है : वार्नरहोबर्ट. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव के प्रस्तावों पर सवालिया उंगली उठाते हुए कहा है कि वे पारंपरिक क्रिकेट में बदलाव को लेकर काफी चिंतित हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच एडीलेड में पिछले महीने दिन-रात के पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की क्या जरूरत है : वार्नरहोबर्ट. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव के प्रस्तावों पर सवालिया उंगली उठाते हुए कहा है कि वे पारंपरिक क्रिकेट में बदलाव को लेकर काफी चिंतित हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच एडीलेड में पिछले महीने दिन-रात के पहले टेस्ट के साथ ही इस बदलाव का आगाज हो गया. यह टेस्ट क्रिकेट के 138 सालों के इतिहास में दिन-रात का पहला मैच था. दर्शकों और प्रसारकों को यह बदलाव पसंद आया और दोनों कप्तानों ने भी इसकी सराहना की. वार्नर ने हालांकि कहा, ‘हम इतने लंबे समय से चले आ रहे खेल में बदलाव क्यों करना चाहते हैं. आखिरकार हम सभी जानते हैं कि यह क्यों हो रहा है. यह व्यवसाय है और खिलाड़ियों को इसे अपनाना होगा.’ गुलाबी गेंद से खेलने के बारे में उन्होंने कहा, ‘उससे अधिक मेहनत करनी पड़ती है. आपके सामने सही उत्पाद होना चाहिए और यदि नहीं भी हैं, तो भी खेलना तो पड़ता है.’

Next Article

Exit mobile version