एक मई को होगा एआइपीएमटी
एक मई को होगा एआइपीएमटी संवाददाता, पटनाइस साल ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल टेस्ट (एआइपीएमटी) एक मई को होगा. सीबीएसइ ने इसकी तिथि घोषित कर दी है. एआइपीएमटी का नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में निकाला जायेगा. ज्ञात हो कि 2015 में एआइपीएमटी पहली बार तीन मई को लिया गया था. इसके बाद […]
एक मई को होगा एआइपीएमटी संवाददाता, पटनाइस साल ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल टेस्ट (एआइपीएमटी) एक मई को होगा. सीबीएसइ ने इसकी तिथि घोषित कर दी है. एआइपीएमटी का नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में निकाला जायेगा. ज्ञात हो कि 2015 में एआइपीएमटी पहली बार तीन मई को लिया गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 25 जुलाई को एक बार फिर यह टेस्ट लिया गया था.