अपनों ने फेंका, गैरों ने अपनाया
अपनों ने फेंका, गैरों ने अपनाया हथुआ. फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी अंतर्गत बनवा टोला राजपुर गांव निवासी विधवा इंदु देवी ने एक फेंके गये नवजात को मां का साया दिया. इंदु देवी के पति दूधनाथ साह की मौत 20 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है. विधवा शौच के लिए सुबह निकली थी. खेत […]
अपनों ने फेंका, गैरों ने अपनाया हथुआ. फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी अंतर्गत बनवा टोला राजपुर गांव निवासी विधवा इंदु देवी ने एक फेंके गये नवजात को मां का साया दिया. इंदु देवी के पति दूधनाथ साह की मौत 20 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है. विधवा शौच के लिए सुबह निकली थी. खेत में नवजात के रोने की आवाज सुन कर वह करीब गयी और उसे घर लाया. उसने उसे मां का प्यार दिया.