कुहरे ने रोक दिये वाहनों के पहिये
कुहरे ने रोक दिये वाहनों के पहिये गोपालगंज : तीन-चार दिनों से जारी कुहरे ने दोपहर तक लोगों के कदम रोक दिये, तो वाहनों के पहिये रात से थम थे. घने कुहरे में रात में वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार को दोपहर में भी यही स्थिति बनी रही. रात में हाइवे पर […]
कुहरे ने रोक दिये वाहनों के पहिये
गोपालगंज : तीन-चार दिनों से जारी कुहरे ने दोपहर तक लोगों के कदम रोक दिये, तो वाहनों के पहिये रात से थम थे. घने कुहरे में रात में वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार को दोपहर में भी यही स्थिति बनी रही. रात में हाइवे पर वाहन तक रुक गये. मंगलवार की सुबह से दोपहर तक कुहरा छाया रहा. कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके.
शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है. फुटपाथ पर रहनेवाले लोगों को ठिठुरते हुए देखा गया. दिन के दस बजे तक बुजुर्ग लोग चौक चौराहे पर ठिठुरे रहे.
इधर, इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. सभी ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैैं. तीन दिनों तक नहीं निकलेगी धूप पिछले कुछ दिनों से बादलों के साथ लुका छिपी कर रहे सूर्यदेव अगले तीन दिनों तक धुंध के आगोश में रहेंगे. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 10 दिसंबर तक सूर्य के दर्शन से आपको वंचित रहना पड़ सकता है. इस दौरान आसमान में धुंध के साथ बादल छाये रहेंगे. इसके बाद अगले कुछ दिनों में आसमान साफ रहने के आसार हैं,
लेकिन कुहरे के साथ ठंड और ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं. तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड पिछले कुछ दिनों से अचानक मौसम में आये बदलाव का असर अगले कुछ दिनों में और प्रभावी हो सकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ओड़िशा से राजस्थान, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल से रुक-रुक कर यहां पहुंच रही चौतरफा हवाएं मौसम के मिजाज को और सर्द कर सकती हैं.
शहरवासियों के लिए फिलहाल राहत की बात यह है कि समुद्र तटीय राज्यों की तरह यहां के लोगों को चक्रवाती हवाओं का असर नहीं झेलना पड़ेगा. हालांकि कुहरे का असर बढ़ने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जो मौसम के मिजाज में और बदलाव ला सकता है.
पिछले तीन दिनों का तापमान तिथि अधिकतम न्यूनतम 5 दिसंबर 26.5 14.56 दिसंबर 25.8 14.57 दिसंबर 25.1 13.18 दिसंबर 24.8 12.6अगले चार दिनों का अनुमानित तापमान 9 दिसंबर 24.5 12.510 दिसंबर 24.0 12.811 दिसंबर 25.4 13.1 तापमान व आर्द्रता 24 घंटे में तापमान की चाल में बदलाव आया. अधिकतम तापमान 24 .8 डिग्री तथा न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकतम आर्द्रता का स्तर 93 से 100 तथा न्यूनतम स्तर 67 सेे 87 फीसदी हो गया.