बिना किसी भेदभाव के कानून करेगा अपना काम: नीतीश

बिना किसी भेदभाव के कानून करेगा अपना काम: नीतीशयह विप में सीएम ने कहा, मूल कापी अभी भेजेंगेसंवाददाता,पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित रहेगा. बिना किसी भेदभाव के कानून अपना काम करेगा. विधान परिषद में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए चर्चा के बाद सरकार की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:54 PM

बिना किसी भेदभाव के कानून करेगा अपना काम: नीतीशयह विप में सीएम ने कहा, मूल कापी अभी भेजेंगेसंवाददाता,पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित रहेगा. बिना किसी भेदभाव के कानून अपना काम करेगा. विधान परिषद में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा. किसी भी कीमत पर अपराधियों को सिर उठाने नहीं दिया जायेगा. राज्य में कानून का राज स्थापित होने से लोगों के मन से डर निकल गया है. लोगों के मन में दुबारा डर पैदा नहीं होने देने के लिए सरकार हर तरह से काम करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों को इधर-से-उधर होना पड़ा था. फिर उसे शेटल करने में समय लग जाता है. इस बीच कुछ लोगों ने इसका फायदा उठा कर घटना को अंजाम दिया है. सरकार की इस पर नजर है. कई घटनाओं का उद्भेदन हो चुका है. कई घटनाओं का उद्भेदन जारी है. जमुई जिले में चोरी हुई 2600 साल पुरानी भगवान महावीर की मूर्ति को बरामद करने में सफलता मिली है. इसके लिए सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि मूर्ति चोरी मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की आशंका रहती है, इसलिए तुरंत सीबीआइ जांच की अनुशंसा की गयी. सीबीआइ ने औपचारिक तौर पर कार्रवाई शुरू नहीं की थी, लेकिन उसकी प्रक्रिया चल रही थी. इस बीच पुलिस दबिश का वातावरण ऐसा बना कि मूर्ति बरामद कर ली गयी. जैन धर्म के लोगों की आस्था भगवान महावीर के साथ है. मूर्ति चोरी होने से जैन धर्म के लोगों की आस्था पर चोट पहुंची. साथ ही हमलोगों की प्रतिष्ठा से मामला जुड़ा था. मुख्यमंत्री ने विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया कि राज्य में कानून का राज स्थापित करने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए स्वीकृत किये जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version