विभागवार समीक्षा में विपक्ष को भी शामिल करें मुख्यमंत्री: डॉ प्रेम

विभागवार समीक्षा में विपक्ष को भी शामिल करें मुख्यमंत्री: डाॅ प्रेम संवाददाता, पटनाविधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए सरकार के कामों मे पारदर्शिता और निष्पक्षता आवश्यक है. मुख्यमंत्री 14 दिसंबर से विभागीय मंत्री और सचिवों के साथ विभागों की समीक्षा करेंगे. उनका यह कदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:31 PM

विभागवार समीक्षा में विपक्ष को भी शामिल करें मुख्यमंत्री: डाॅ प्रेम संवाददाता, पटनाविधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए सरकार के कामों मे पारदर्शिता और निष्पक्षता आवश्यक है. मुख्यमंत्री 14 दिसंबर से विभागीय मंत्री और सचिवों के साथ विभागों की समीक्षा करेंगे. उनका यह कदम सराहनीय है पर सरकार के कामों में एकरूपता एवं तटस्थता बनाये रखने के लिए विभागवार समीक्षा में विपक्ष की भी समिति बनाकर शामिल करें. राज्य सरकार की घोषणाओं और योजनाओं पर पूरी तरह से अमल निर्धारित वित्त वर्ष में पूरी नहीं हो पाती हैं , इसलिए योजना राशि बढ़ जाती है इससे जनता को परेशानी होती है. किसानों, छात्रों, गरीबों-गुरबों के हितों में चलनेवाली राज्य सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ उन तक सरकार नहीं पहुंचा पा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि विपक्ष की एक समिति बनाकर विभागवार समीक्षा में विपक्ष को भी शामिल करें. माना कि जनता ने बिहार के तिजोरी की चाबी भले ही महागंठबंधन को दी है पर उसी जनता ने इस तिजोरी की चौकीदारी करने की जवाबदेही विपक्ष को दी है.