प्रधान सचिव ने दिया जरूरी निर्देश
संवाददाता, गोपालगंज मानव दिवस सृजन में लापरवाही बरतनेवाली पंचायतों पर कार्रवाई की जायेगी . शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया . उन्होंने डीडीसी रामविलास चौधरी से जिले में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यो की गहन समीक्षा की . इस दौरान मनरेगा के शौचालय […]
संवाददाता, गोपालगंज
मानव दिवस सृजन में लापरवाही बरतनेवाली पंचायतों पर कार्रवाई की जायेगी . शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया . उन्होंने डीडीसी रामविलास चौधरी से जिले में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यो की गहन समीक्षा की . इस दौरान मनरेगा के शौचालय निर्माण की समीक्षा में कहा गया कि शौचालय निर्माण के कार्यो में तेजी लाएं. दलित बस्तियों मे पीसीसी सड़क के निर्माण पर जोर दिया गया,जबकि सभी पंचायतों में 10- 10 दस यूनिट पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने की सख्त हिदायत दी गयी . उन्होंने कहा कि वृक्ष संरक्षण योजना के तहत वृक्षों के रख-रखाव की जिम्मेदारी वनपालों को सौंपी जाये . वहीं जाति आधारित जनगणना के प्रकाशन को लेकर दावा आपत्ति प्राप्त करने सहित सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने इंदिरा आवास योजना के तहत कम व्ययवाले प्रखंडों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रखंडों में कैंप लगा कर इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि वितरण करने का निर्देश दिया गया . मौके पर डीआरडीए निदेशक धीरेंद्र कुमार मिश्र आदि मौजूद थे .