उपमुख्यमंत्री तेजस्वी पटना के और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप बने सारण के प्रभारी मंत्री
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी पटना के और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप बने सारण के प्रभारी मंत्रीमंत्रियों को प्रभार वाले जिला आवंटित, कैबिनेट ने जारी की अधिसूचनासंवाददाता, पटनाउपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना के और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सारण के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष बनाये गये हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आधा दर्जन […]
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी पटना के और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप बने सारण के प्रभारी मंत्रीमंत्रियों को प्रभार वाले जिला आवंटित, कैबिनेट ने जारी की अधिसूचनासंवाददाता, पटनाउपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना के और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सारण के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष बनाये गये हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आधा दर्जन मंत्रियों को दो या दो अधिक जिलों के प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार जिलों के प्रभारी मंत्री इस प्रकार हैं. जिला मंत्रीपटना तेजस्वी प्रसाद यादवसारण तेज प्रताप यादववैशाली, मुजफ्फरपुर अब्दुल बारी सिद्दिकीअररिया, सहरसा, मधेपुरा बिजेंद्र प्रसाद यादवभागलपुर, बांका राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहसीवान, सीतामढ़ी, शिवहर अशोक चौधरीनवादा, शेखपुरा, लखीसराय श्रवण कुमारजहानाबाद, अरवल जय कुमार सिंहमधुबनी अालोक कमार मेहता रोहतास चंद्रिका रायकटिहार अवधेश कुमार सिंहगया कृष्णनंदन प्रसाद वर्मादरभंगा महेश्वर हजारीकिशनगंज अब्दुल जलील मस्तानपूर्णिया राम विचार रायगोपालगंज शिवचंद्र रामपूर्वी चंपारण डॉ मदन मोहन झानालंदा शैलेश कुमारसमस्तीपुर कुमार मंजू वर्माकैमूर संतोष कुमार निरालासुपौल डॉ अब्दुल गफूर बेगूसराय, खगड़िया चंद्रशेखरजमुई खुरशीद उर्फ फिरोज अहमदबक्सर मुनेश्वर चौधरीपश्चिम चंपारण मदन सहनीमुंगेर कपिलदेव कामतऔरंगाबाद अनिता देवीभोजपुर विजय प्रकाश