जेनेवा की टीम आज पहुंचेगी विशुनपुर
जेनेवा की टीम आज पहुंचेगी विशुनपुरग्रामीणों ने गांव में सफाई अभियान चला कर बनाया क्लीन पंचायत को संपूर्ण स्वच्छ बनाने जाने का अध्ययन करेगी टीम गोपालगंज. विशुनपुर पंचायत में विदेश की टीम गुरुवार को पहुंचेगी. टीम पंचायत का संपूर्ण स्वच्छ बनाये जाने का अध्ययन करेगी. विदेशी टीम के आने की सूचना पर बुधवार को मुखिया […]
जेनेवा की टीम आज पहुंचेगी विशुनपुरग्रामीणों ने गांव में सफाई अभियान चला कर बनाया क्लीन पंचायत को संपूर्ण स्वच्छ बनाने जाने का अध्ययन करेगी टीम गोपालगंज. विशुनपुर पंचायत में विदेश की टीम गुरुवार को पहुंचेगी. टीम पंचायत का संपूर्ण स्वच्छ बनाये जाने का अध्ययन करेगी. विदेशी टीम के आने की सूचना पर बुधवार को मुखिया आदित्य नारायण शाही के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव को क्लीन बनाने का काम किया. इसके साथ ही एक-एक घर-मुहल्ले को भी साफ-सफाई कर चकाचक किया गया. सफाई अभियान की शुरुआत पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, सहायक अभियंता संजय मिश्रा के द्वारा दलित बस्ती तुरकाहां में झाडू लगा कर की गयी. नवजागृति संस्थान की तरफ से विशुनपुर पश्चिमी और विशुनपुर पश्चिमी के नवादा, चतुरबगहा एवं चौराव पंचायत के तुरकाहां गांव में सफाई का अभियान चला. यहां खुले में शौच की प्रथा से पूर्णत: इस गावं को मुक्त करा लिया गया है. इसका निरीक्षण करने जेनेवा की टीम गुरुवार को पहुंचेगी. इस अभियान में सरपंच बादशाह राय, नवजागृति संस्था के प्रभात राय, कविता कुमारी, एनबीए एहसान अंसारी, कार्यक्रम समन्वयक अजीत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
