चार और निजी विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग की मंजूरीकैबिनेट की मंजूरी के लिए विभाग भेजेगा प्रस्ताव, सहमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय खोलने की शुरू होगी प्रक्रियाअब तक बिहटा में अमेटी विश्वविद्यालय को ही कैबिनेट से मिल सकी है मंजूरीप्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए आये कुल 11 प्रस्ताव, महात्मा गांधी विवि के लिए जमीन नहीं होने पर प्रस्ताव हुआ रद्दसंवाददाता, पटनाप्रदेश में अमिटी विवि के बाद चार और नये प्राइवेट यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग ने चार प्राइवेट यूनिवर्सिटी को राज्य में अपना कैंपस खोलने की सहमति दे दी है. अब कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ये विवि यहां अपना काम करने लगेंगे. शिक्षा विभाग ने वैशाली में सीवी रमन यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर में जागेश्वरी मेमोरियल यूनिवर्सिटी, मधुबनी के सिजौल में संदीप यूनिवर्सिटी और कटिहार में अता करीम यूनिवर्सिटी को एनओसी दे दी है. इन चारों विश्वविद्यालयों को कैबिनेट से सहमति दिलाने के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी ने तीन अन्य प्राइवेट यूनिर्वसिटी नालंदा में केके यूनिवर्सिटी, दरभंगा में बिहार यूनिवर्सिटी और सासाराम में गोपाल नायायण सिंह यूनिवर्सिटी खोलने के लिए अपनी रिपोर्ट विभाग को दे दी है. विभाग इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है और इसके बाद ही वह इन्हें एनओसी देगा. इसके साथ-साथ भोजपुर के बिहियां में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी और गोपालगंज में एसआरडी यूनिवर्सिटी खोलने के प्रस्ताव की कमेटी जांच कर रही है. सरकार का लक्ष्य था कि हर साल पांच प्राइवेट यूनिर्वसिटी को खोलने की मंजूरी दी जाये, लेकिन पिछले दो सालों अब तक मात्र एक प्राइवेट यूनिर्वसिटी खोलने की सरकार ने मंजूरी दी है. दिसंबर 2013 में ही बनी थी नियमावली प्राइवेट यूनिर्वसिटी खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने दिसंबर, 2013 को प्राइवेट यूनिवर्सिटी नियमावली तैयारी की थी. इसमें जो भी संस्थान प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने के इच्छुक हैं, वे आवेदन दे सकते थे. आवेदन के साथ उन्हें 10 लाख रुपये भी जमा करने थे, जो संस्थानों के दस्तावेजों की जांच में खर्च किया जाना था. यूनिवर्सिटी के लिए संस्थानों के पास जमीन होनी आवश्यक थी. साथ ही उन्हें प्रस्ताव देना था कि किन-किन विषयों की पढ़ाई उनके यूनिवर्सिटी में होगी. इसी की जांच कमेटी करती है.इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट तक की होगी पढ़ाईबिहार में खुलनेवाले प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ समेत आइटीआइ, पॉलिटेक्निक व अन्य परंपरागत व तकनीकी कोर्स की पढ़ाई होगी. प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने अपने प्रस्ताव में इन विषयों की चर्चा की है. राज्य कैबिनेट से प्राइवेट यूनिवर्सिटी की मंजूरी मिलने के बाद संस्थान को मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एमसीआइ से और इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट खोलने के लिए विश्वविद्यालय संबंधित ऑथोरिटी से मंजूरी लेगा. अब तक अमिटी विवि को मिली है मंजूरी शिक्षा विभाग की ओर से एनओसी देने के बाद अब तक सिर्फ बिहटा में अमेटी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए बिहार कैबिनेट ने हरी झंडी दी है. संस्थान का नाम वर्तमान स्थिति अमेटी विश्वविद्यालय, बिहटा कैबिनेट की मिल चुकी है मंजूरी सी. वी. रमण यूनिवर्सिटी, वैशाली शिक्षा विभाग ने दी एनओसी जागेश्वरी मेमोरियल यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग ने दी एनओसीसंदीप यूनिवर्सिटी, सिजौल, मधुबनी शिक्षा विभाग ने दी एनओसीअता करीम यूनिवर्सिटी, कटिहार शिक्षा विभाग ने दी एनओसीकेके यूनिवर्सिटी, नालंदा कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्टबिहार यूनिवर्सिटी, दरभंगा कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्टगोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी, सासाराम कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्टएलएनसीटी यूनिवर्सिटी, बिहियां, भोजपुर कमेटी कर रही जांचएसआरडी यूनिवर्सिटी, गोपालगंज कमेटी कर रही जांच
BREAKING NEWS
चार और निजी वश्विवद्यिालयों को शक्षिा विभाग की मंजूरी
चार और निजी विश्वविद्यालयों को शिक्षा विभाग की मंजूरीकैबिनेट की मंजूरी के लिए विभाग भेजेगा प्रस्ताव, सहमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय खोलने की शुरू होगी प्रक्रियाअब तक बिहटा में अमेटी विश्वविद्यालय को ही कैबिनेट से मिल सकी है मंजूरीप्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए आये कुल 11 प्रस्ताव, महात्मा गांधी विवि के लिए जमीन नहीं होने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement