23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी और गुम हुए 20 लाख के 65 मोबाइल फोन पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को लौटाये

ऑपरेशन मुस्कान. किसी को ढाई, तो किसी को डेढ़ साल बाद मिला मोबाइल, मोबाइल चोरी या गुम होने पर थाना में जरूर दर्ज कराएं शिकायत

गोपालगंज. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने चोरी व गुम हुए 65 मोबाइल फोन को बरामद किया है. एसपी कार्यालय में शनिवार को ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम आयोजित कर धारकों को उनके मोबाइल लौटाए गए. इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे, जिनके मोबाइल डेढ़ से ढाई साल पहले गुम हो गये थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने जब लोगों को मोबाइल सौंपा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बरामद किये गये मोबाइल की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. शहर के सरेया मुहल्ले की रीना देवी ने कहा कि एक माह पहले उनका मोबाइल गुम हो गया था, जिसके मिलने की उम्मीद खो बैठी थी, लेकिन पुलिस ने उनका माेबाइल खोजकर लौटा दिया. वहीं, महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि चुनाव कराकर लौटने के दौरान तीन माह पहले मोबाइल चोरी हो गया था, जिसके मिलने की उम्मीद नहीं थी. पुलिस की पहल से मोबाइल मिल गयी. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इसके पहले कुल नौ चरण में 632 मोबाइल रिकवर कर सौंपे जा चुके हैं. एसपी ने कहा कि मोबाइल धारकों को गुम और चोरी हुए मोबाइल लौटाने से पुलिस पर आमजन का विश्वास बढ़ा है. आम तौर पर मोबाइल गुम या चोरी हो जाने के बाद लोगों में यह धारणा होती है कि उनका मोबाइल नहीं मिलेगा. लेकिन, गोपालगंज पुलिस की सक्रियता से 65 लोगों के हाथों में उनके मोबाइल फिर से जा चुके हैं. ऐसे दर्ज कराएं शिकायत : एसपी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मोबाइल गुम होने की शिकायत आसानी से हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर दर्ज करायी जा सकती है. शिकायतकर्ता को मोबाइल नंबर के साथ आइएमइआइ नंबर बताना होगा, ताकि पुलिस ढूंढ सके. ऐसे पता करें आइएमइआइ नंबर : आइएमइआइ नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका USSD कोड है. इस कोड के जरिये आप अपने स्मार्टफोन और फोन का आइएमइआइ नंबर पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप *#06# डायल करना होगा. डायल करते ही आपके मोबाइल का आइएमइआइ नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें