राजस्व लक्ष्य पूरा करने का अधिकारियों को मिला टास्क
राजस्व लक्ष्य पूरा करने का अधिकारियों को मिला टास्कमंत्री ने अधिकारियों की सुनी समस्याएं, समाधान का दिया भरोसासंवाददाता,पटनापरिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने बुधवार को अधिकारियों से मिल कर विभाग के काम-काज की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों की समस्याएं सुनी व समाधान का भरोसा दिया. समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से शत -प्रतिशत राजस्व लक्ष्य […]
राजस्व लक्ष्य पूरा करने का अधिकारियों को मिला टास्कमंत्री ने अधिकारियों की सुनी समस्याएं, समाधान का दिया भरोसासंवाददाता,पटनापरिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने बुधवार को अधिकारियों से मिल कर विभाग के काम-काज की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों की समस्याएं सुनी व समाधान का भरोसा दिया. समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से शत -प्रतिशत राजस्व लक्ष्य पूरा करने का निदेश दिया. अधिकारियों को लक्ष्य के मुताबिक राजस्व संग्रहण नहीं करने पर चेतावनी दी गयी. मंत्री की विभाग के पूरे अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक थी. दो पालियों में समीक्षा बैठक हुअधिकारियों ने राजस्व संग्रहण में होनेवाले समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. खासकर जिले में वाहन जांच के दौरान पुलिस बल नहीं मिलने व सहयोग की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. मंत्री ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिले में डीएम व एसपी को अवगत कराया जायेगा. ज्ञात हो कि चालू वित्तीय वर्ष में विभाग ने राजस्व संग्रहण लक्ष्य 1350 करोड़ है. विभाग को नवंबर माह तक लक्ष्य के मुताबिक 796 करोड़ राजस्व संग्रहण होना चाहिए था. लेकिन विभाग को 681 करोड़ प्राप्त हुआ है. विधान सभा चुनाव के कारण राजस्व संग्रहण पर असर पड़ा है. समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव सुजाता चक्रवर्ती, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन चंद्र झा, अपर सचिव अरूण कुमार प्रसाद सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.