जगजीवन राम शोध संस्थान के रजस्ट्रिार निलंबित
जगजीवन राम शोध संस्थान के रजिस्ट्रार निलंबितसंवाददाता, पटनाजगजीवन राम संसदीय अध्ययन व राजनीतिक शोध संस्थान के रजिस्ट्रार सरोज कुमार द्विवेदी को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. उन्हें अवैध व अनियमित भुगतान करने, अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर रहने और निदेशक द्वारा स्पष्टीकरण पूछे जाने पर जवाब नहीं देने के आरोप में निलंबित किया […]
जगजीवन राम शोध संस्थान के रजिस्ट्रार निलंबितसंवाददाता, पटनाजगजीवन राम संसदीय अध्ययन व राजनीतिक शोध संस्थान के रजिस्ट्रार सरोज कुमार द्विवेदी को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. उन्हें अवैध व अनियमित भुगतान करने, अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर रहने और निदेशक द्वारा स्पष्टीकरण पूछे जाने पर जवाब नहीं देने के आरोप में निलंबित किया गया है. संस्थान के निदेशक श्रीकांत ने इन आरोपों पर शिक्षा विभाग से उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की थी. इस पर विभाग ने गहन समीक्षा की और सरोज कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया है.