हुजूर ! मुझे नहीं मिल रहा राशन और केरोसिन

गोपालगंज : हुजूर! मुझे राशन और केरोसिन नहीं मिल रहा है. पिछले छह माह से मेरे परिवार को राशन व केरोसिन के लाभ से वंचित रखा गया है. बरौली प्रखंड के सिसई वार्ड नंबर पांच के निवासी व कैंसर पीड़ित राघव प्रसाद ने अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह के जनता दरबार में पहुंच कर अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

गोपालगंज : हुजूर! मुझे राशन और केरोसिन नहीं मिल रहा है. पिछले छह माह से मेरे परिवार को राशन व केरोसिन के लाभ से वंचित रखा गया है. बरौली प्रखंड के सिसई वार्ड नंबर पांच के निवासी व कैंसर पीड़ित राघव प्रसाद ने अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह के जनता दरबार में पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायी.

कैंसर पीड़ित फरियादी ने कहा कि पूर्व में अंत्योदय योजना के कार्ड पर राशन और केरोसिन मिलता रहा है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से राशन व केरोसिन बंद हो जाने से परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को भी भूख मिटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी का इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं.

जनता दरबार में मानदेय भुगतान, अतिक्रमण, विद्यालय में अनियमितता, गृहस्थी कार्ड से वंचित सहित भूमि विवाद के सैकड़ों की संख्या में फरियादियों ने पहुंच कर अपनी फरियाद सुनाई.

जनता दरबार में मुख्य रूप से जिला ईख पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला मध्याह्न योजना प्रभारी अब्दुस सलाम अंसारी सहित जिले के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version