निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दी पर्यावरण की जानकारी
निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दी पर्यावरण की जानकारीपर्यावरण जागरूकता के तहत कार्यक्रम आयोजित चयनितों की सूची जारी करेगा वन विभागफोटो नं-3संवाददाता, गोपालगंजपर्यावरण एवं वन विभाग गोपालगंज द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नगर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिले के उच्च विद्यालयों […]
निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दी पर्यावरण की जानकारीपर्यावरण जागरूकता के तहत कार्यक्रम आयोजित चयनितों की सूची जारी करेगा वन विभागफोटो नं-3संवाददाता, गोपालगंजपर्यावरण एवं वन विभाग गोपालगंज द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नगर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिले के उच्च विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. पर्यावरण की महत्ता को लेकर वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच उत्सुकता देखी गयी. इसकी जानकारी डीएफओ भोला प्रसाद ने दी. निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं के चयन के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया. चयन समिति में प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य, संयोजक तथा सदस्य के रूप में डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक वृजकिशोर प्रसाद, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रेणु आनंद तथा वीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी रंजना मनोनीत की गयीं. चयन समिति के संयोजक सह प्रधानाध्यापक श्री आर्य ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है. वन विभाग द्वारा चयनित प्रतिभागियों की सूची की जानकारी दी जायेगी. मौके पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षक के अलावा आशुतोष मिश्रा आदि थे.