महिला प्रसार पदाधिकारी को कक्ष तक नसीब नहीं
महिला प्रसार पदाधिकारी को कक्ष तक नसीब नहीं मीरगंज. महिलाओं के विकास तथा कल्याण के लिए विभिन्न प्रखंडों में पदास्थापित महिला प्रसार पदाधिकारियों के आजकल अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. नये-नये बने प्रखंडों में उनको अपना कमरा तक नसीब नहीं है. किसी तरह दूसरे विभागों के कमरों में उनको एडजस्ट किया जा रहा है. […]
महिला प्रसार पदाधिकारी को कक्ष तक नसीब नहीं मीरगंज. महिलाओं के विकास तथा कल्याण के लिए विभिन्न प्रखंडों में पदास्थापित महिला प्रसार पदाधिकारियों के आजकल अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. नये-नये बने प्रखंडों में उनको अपना कमरा तक नसीब नहीं है. किसी तरह दूसरे विभागों के कमरों में उनको एडजस्ट किया जा रहा है. हथुआ प्रखंड में तैनात महिला प्रसार पदाधिकारी मनोरमा पांडेय ने बताया कि स्वंय सहायता समूहों का काम उनसे लेकर एनजीओ को सौंपने के बाद फिलहाल उनके पास कोई बड़ा काम करने को नहीं रह गया है. वैसे हथुआ अनुमंडल में फिलहाल गिने-चुने ही महिला प्रसार पदाधिकारी रह गयी हैं, जिसमें पास पंचदेवरी का अतिरिक्त प्रभार है. वहीं, उचकागांव प्रखंड में प्रभार के भरोसे काम चलाया जा रहा है, जहां का कार्यभार है.