हथुआ बाजार में आग से हजारों की क्षति
हथुआ बाजार में आग से हजारों की क्षति संवाददाता/हथुआहथुआ बाजार के जलेबिया मोड़ स्थित जलेबी की दुकान में मध्य रात आग लग जाने से हजारों की क्षति हुई. बताया जाता है कि अज्ञात कारणों से राजेंद्र प्रसाद की दुकान में रात के दो बजे आग लग गयी, जिससे लकड़ी, चीनी, मैदा, डालडा आदि जल कर […]
हथुआ बाजार में आग से हजारों की क्षति संवाददाता/हथुआहथुआ बाजार के जलेबिया मोड़ स्थित जलेबी की दुकान में मध्य रात आग लग जाने से हजारों की क्षति हुई. बताया जाता है कि अज्ञात कारणों से राजेंद्र प्रसाद की दुकान में रात के दो बजे आग लग गयी, जिससे लकड़ी, चीनी, मैदा, डालडा आदि जल कर नष्ट हो गये. यह संयोग था कि रात्रि गश्ती में निकली हथुआ पुलिस की नजर आग की लपटों पर पड़ गयी. थानाध्यक्ष प्रियव्रत ने रात में आवाज लगा कर आसपास के दुकानदारों को जगाया, तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.