महिला की जला कर हत्या की कोशिश
महिला की जला कर हत्या की कोशिश सास ससुर सहित चार लोगों पर प्राथमिकी महिला थानाध्यक्ष ने घर पहुंच बचायी जानसंवाददाता, गोपालगंज. नगर थाने के फतहा गांव में एक महिला को मारपीट कर जला कर हत्या करने की कोशिश की गयी. पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने […]
महिला की जला कर हत्या की कोशिश सास ससुर सहित चार लोगों पर प्राथमिकी महिला थानाध्यक्ष ने घर पहुंच बचायी जानसंवाददाता, गोपालगंज. नगर थाने के फतहा गांव में एक महिला को मारपीट कर जला कर हत्या करने की कोशिश की गयी. पीड़ित महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर सास-ससुर सहित अन्य लोगों के विरुद्ध महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. फतहा वार्ड संख्या 17 में मो फैजान की पत्नी निकहत प्रवीण अकेले घर पर रहती थी. पति विदेश जाने के लिए मुंबई गया था. पीड़िता को दो दिसंबर को सास-ससुर व जेठानी ने मिल कर मारा-पीटा. इसके बाद महिला की हत्या करने की कोशिश की गयी. पीड़िता ने एसपी के पास सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता की जान बचायी.