चार्जशीट नहीं सौंपने पर टाउन थाना के इंस्पेक्टर निलंबितगोपालगंज. हत्या के मामले में कोर्ट में समयसीमा के अंदर चार्जशीट नहीं सौंपने के आरोप में टाउन थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह निलंबित कर दिये गये है. एसपी निताशा गुड़िया की रिपोर्ट पर सारण डीआइजी ने निलंबन की कार्रवाई की. इंस्पेक्टर पर लूटकांड और डकैती कांडों का खुलासा नहीं कर पाने का भी आरोप है. निलंबित इंस्पेक्टर को छपरा में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि नगर थाने के तिरविरवां गांव में दो साल पहले एक महिला की हत्या हुई थी. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपितों को सजा मिले, इसके लिए कोर्ट ने चार्जशीट नगर थाना इंस्पेक्टर से मांगी थी. समयसीमा बीतने के बाद भी टाउन थाना इंस्पेक्टर द्वारा कोर्ट में चार्जशीट नहीं सौंपा गया, जिसके कारण दोनों आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिल गयी. दूसरी तरफ संजीव कुमार सिंह ने टाउन थाने में योगदान करने के बाद लूट और डकैती जैसे मामलों का खुलासा अबतक नहीं किया था. चैनपट्टी में ताईद के घर और भेड़िया गांव में शिक्षक के घर डकैती हुई थी. इसके साथ ही चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल थे. सारण डीआइजी ने पहले ही जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कार्रवाई करने की हिदायत दी थी. बुधवार को तिरविरवां हत्याकांड के दोनों आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कार्रवाई की.
चार्जशीट नहीं सौंपने पर टाउन थाना के इंस्पेक्टर निलंबित
चार्जशीट नहीं सौंपने पर टाउन थाना के इंस्पेक्टर निलंबितगोपालगंज. हत्या के मामले में कोर्ट में समयसीमा के अंदर चार्जशीट नहीं सौंपने के आरोप में टाउन थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह निलंबित कर दिये गये है. एसपी निताशा गुड़िया की रिपोर्ट पर सारण डीआइजी ने निलंबन की कार्रवाई की. इंस्पेक्टर पर लूटकांड और डकैती कांडों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement