जानलेवा बनी शीत लहर, एक की मौत
जानलेवा बनी शीत लहर, एक की मौत अभी तीन दिन राहत के अासार नहींएक दिन में घटा दो डिग्री अधिकतम तापमान हाथ और पैरों में गलन शुरू होने से बढ़ी मुश्किलेंफोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को पूरे दिन घना कुहरा और धुंध छाया रहा. तापमान की दृष्टि से गुरुवार सबसे ठंडा दिन रहा. अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री […]
जानलेवा बनी शीत लहर, एक की मौत अभी तीन दिन राहत के अासार नहींएक दिन में घटा दो डिग्री अधिकतम तापमान हाथ और पैरों में गलन शुरू होने से बढ़ी मुश्किलेंफोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को पूरे दिन घना कुहरा और धुंध छाया रहा. तापमान की दृष्टि से गुरुवार सबसे ठंडा दिन रहा. अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 96 तथा हवा का रूख पश्चिम दक्षिण 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार रहा. वहीं, एक दिन बाद ही अधिकतम तापमान दो डिग्री घट गया. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय को मानें, तो तीन दिनों तक राहत के अासार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि बादल बंदा-बूदी की तरफ मौसम को ले जा रहा है. इस बीच, शीत लहर अब जानलेवा बनता जा रहा है. बुधवार की रात ठंड लगने से शहर के राजेंद्र नगर बस अड्डा में रह रहे एक मजदूर की ठंड लगने से मौत हो गयी. मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकार लोगों ने बताया कि चंपारण जिले के रहनेवाले युवक शहर के ही किसी होटल में काम करता था तथा रात में यात्री पड़ाव में आकर सो जाता था. तीसरे दिन भी नहीं हुए सूर्य के दर्शन अबतक दिन में हाफ स्वेटर पर काम चला देनेवाले लोग भी गुरुवार को फुल स्वेटर, जैकेट, मंकी कैप, टोपी, मफलर निकालने को मजबूर हो गये. तीसरे दिन भी सूरज भगवान के दर्शन के लिए लोग तरस गये. दिन में ही कई लोग वाहनों के हेडलाइट जला कर चलते दिखे. मौसम विद्वान एसएन पांडेय के अनुसार जाड़े के इस मौसम में तापमान में गिरावट पश्चिमी विछोभ के कारण आता है. यह कम से कम पांच दिन तक रहता है. इस कारण अगले तीन दिन तक इसी तरह के मौसम रहने के आसार हैं.