हत्या व वाहन लूट मामले में दो गिरफ्तार
हत्या व वाहन लूट मामले में दो गिरफ्तार पुलिस ने मामले का किया खुलासा नोट: फोटो नंबर 10 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक व गिरफ्तार अपराधी छपरा (सारण). चालक-खलासी की हत्या कर बैटरी से लदे पिकअप वैन लूटकांड का पुलिस ने परदाफाश किया है. इस घटना में संलिप्त […]
हत्या व वाहन लूट मामले में दो गिरफ्तार पुलिस ने मामले का किया खुलासा नोट: फोटो नंबर 10 सी.एच.पी 11 है कैप्सन होगा- संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक व गिरफ्तार अपराधी छपरा (सारण). चालक-खलासी की हत्या कर बैटरी से लदे पिकअप वैन लूटकांड का पुलिस ने परदाफाश किया है. इस घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लूटे गये वाहन, बैटरी, घटना में प्रयुक्त स्काॅर्पियो, चाकू तथा खून से सने कपड़े बरामद कर लिये गये हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने इसके पूरे रहस्य से न केवल परदा उठा दिया है, बल्कि इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले थे दोनों शवपटना जिले के संपतचक के निवासी चालक मुकेश कुमार और उसके चचेरे भाई खलासी मंजीत कुमार के शवों को दरियापुर तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया था. उनकी पहचान नहीं हुई थी. बाद में दोनों की पहचान पटना के निवासी चंदन कुमार द्वारा की गयी. उक्त वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था. तकनीकी जांच और चंदन द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान किया. इसमें यह पता चला कि घटना के एक दिन पहले चंदन तथा मंजीत पिकअप वैन लेकर शीतलपुर पहुंचे थे और मोबाइल पर चंदन को यह बताया था कि वह विकास नाम के एक टेक्निशियन के यहां ठहरे हुए हैं. पुलिस द्वारा जब विकास की तलाश की गयी, तो वह शीतलपुर से फरार हो गया था. उसे पटना के फतुहा से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ करने पर घटना के सुराग मिले. उसी के द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर छपरा के स्काॅर्पियो चालक सोनू को पकड़ा गया, जिसके द्वारा भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं.