सभी नगर निगमों में आइएएस अधिकारी होंगे निगमायुक्त : हजारी
सभी नगर निगमों में आइएएस अधिकारी होंगे निगमायुक्त : हजारीसंवाददाता,पटनाराज्य सरकार अब सभी नगर निगमों में नगर आयुक्त के पद पर आइएएस अधिकारियों को पदस्थापित करेगी. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी 11 नगर निगमों भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के पदाधिकारियों को तैनात किया जायेगा. विभाग […]
सभी नगर निगमों में आइएएस अधिकारी होंगे निगमायुक्त : हजारीसंवाददाता,पटनाराज्य सरकार अब सभी नगर निगमों में नगर आयुक्त के पद पर आइएएस अधिकारियों को पदस्थापित करेगी. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी 11 नगर निगमों भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के पदाधिकारियों को तैनात किया जायेगा. विभाग ने पाया है कि निगमों कार्यों के निष्पादन में काफी सुस्ती है. पैसा निगम के एकाउंट में पड़े हुए है. उसका सही से खर्च नहीं किया जा रहा है. आइएएस अधिकारियों को काम में तेजी लाने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. मंत्री ने कहा कि नगर निगम के कार्यों में चुस्ती लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आइएएस अधिकारियों की मांग की गयी है. वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में ही आइएएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि अन्य नगर निकायों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए अवकाशप्राप्त अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती किये जाने पर विचार किया जा रहा है. विभाग ने विभिन्न नगर नकायों में आठ हजार स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की संचिका वित्त विभाग को भेजी है. वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद नियुक्ति का प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.