परिवहन विभाग ने इंदू पांडेय को अनुकंपा पर किया बहाल

परिवहन विभाग ने इंदू पांडेय को अनुकंपा पर किया बहालसंवाददाता,पटनापरिवहन विभाग ने एमवीआई सुशील पांडेय की विधवा इंदू पांडेय को अनुकंपा पर बहाल किया. विभाग ने जिला परिवहन कार्यालय पटना में उसकी तैनाती की है. लेकिन प्रतिनियुक्ति पर मुख्यालय में उन्हें रखा गया है. पिछले साल पूर्णिया में ओवरलोड वाहन की जांच के दौरान एमवीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:43 PM

परिवहन विभाग ने इंदू पांडेय को अनुकंपा पर किया बहालसंवाददाता,पटनापरिवहन विभाग ने एमवीआई सुशील पांडेय की विधवा इंदू पांडेय को अनुकंपा पर बहाल किया. विभाग ने जिला परिवहन कार्यालय पटना में उसकी तैनाती की है. लेकिन प्रतिनियुक्ति पर मुख्यालय में उन्हें रखा गया है. पिछले साल पूर्णिया में ओवरलोड वाहन की जांच के दौरान एमवीआई सुशील पांडेय को ट्रक से कुचल दिया गया था. तत्कालीन मंत्री रमई राम ने एमवीआई की विधवा को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की घोषणा की थी. विभाग में राज्य परिवहन आयुक्त नवीन चंद्र झा ने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर सुशील पांडेय की पत्नी इंदू पांडेय को अनुकंपा पर बहाल किया है. इसके अलावा नवादा में जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत हरेंद्र प्रसाद की मृत्यु होने पर उसके लड़के धीरज कुमार को अनुकंपा पर वहीं तैनात किया है. राज्य परिवहन आयुक्त ने विभाग मेंसेवा निवृत हो चुके सहायकों को मिलनेवाले लाभ से संबंधित सभी लंबित मामले का निष्पादन किया है. इसमें कैमूर जिला में रामजीवन प्रसाद, चंद्रशेखर पांडेय व रमाकांत प्रसाद के अलावा सासाराम में मदन मोहन प्रसाद को सेवा निवृत होने के बाद मिलनेवाले लाभ की राशि मुहैया करा दी है.

Next Article

Exit mobile version