एक सप्ताह के अंदर जमा करें सूची डीपीओ स्थापना ने की बीइओ की बैठक डीपीओ ने की कई बातों की समीक्षाफोटो नं-7संवाददाता, गोपालगंज34540 से संबंधित नियुक्त शिक्षकों को छोड़ कर वैसे शिक्षक जिनका स्थानांतरण बिना रिक्त इकाई के विद्यालयों में हुआ है, उनकी सूची संबंधित बीइओ एक सप्ताह के अंदर डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. यह बातें डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने जिले के बीइओ की आयोजित बैठक के दौरान कहीं. जिला पदाधिकारी, एमएसजेएस, डीइओ के जन शिकायत से संबंधित प्रतिवेदन व कोर्ट केस से संबंधित प्रतिवेदन पर चर्चा के दौरान उन्होंने इसकी समीक्षा की. वैसे टीइटी शिक्षक जिनका वेतन भुगतान नहीं हुआ है, उनकी सूची की मांग भी उन्होंने की. विभागीय पत्रांक 3900, दिनांक 24.10.2015 के तहत फाॅरमेट में प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. डीपीओ स्थापना ने सभी बीइओ को निर्देश दिया कि वे वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकों की क्रमबद्ध सूची यथाशीघ्र कार्यालय में जमा करें. उन्होंने विभाग से संबंधित कई बातों की जानकारी दी तथा निर्देश भी दिये.निगरानी जांच में आयी तेजी फर्जी नियोजित शिक्षकों की जांच में तेजी आ गयी है. डीपीओ ने निगरानी जांच से संबंधित कई बातों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों के कागजातों की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है. इसकी जांच अंतिम चरण में है. डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि जिले की कई पंचायत शिक्षक इकाइयों द्वारा अभी भी निगरानी विभाग द्वारा मांगे गये कागजातों को जमा नहीं किया गया है. उन्होंने शीघ्र ही कागजातों को जमा करने का निर्देश डीपीओ ने सभी बीइओ को दिया. उन्होंने संबंधित सूची 17 दिसंबर तक डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. डीपीओ ने कहा कि निर्देश के आलोक में निगरानी संबंधित सभी फोल्डर फाइल से संबंधित मेधा सूची मूल रूप में या बीइओ द्वारा सत्यापित नियोजन इकाई वार आयी. मौके पर पीओ कपिलदेव तिवारी, पीओ मनोज कुमार के अलावा जिले के बीइओ आदि उपस्थित थे.
एक सप्ताह के अंदर जमा करें सूची
एक सप्ताह के अंदर जमा करें सूची डीपीओ स्थापना ने की बीइओ की बैठक डीपीओ ने की कई बातों की समीक्षाफोटो नं-7संवाददाता, गोपालगंज34540 से संबंधित नियुक्त शिक्षकों को छोड़ कर वैसे शिक्षक जिनका स्थानांतरण बिना रिक्त इकाई के विद्यालयों में हुआ है, उनकी सूची संबंधित बीइओ एक सप्ताह के अंदर डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement