बैठक में बीडीओ ने दिये कई नर्दिेश
बैठक में बीडीओ ने दिये कई निर्देश पंचदेवरी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिन लाभुकों को अभी तक इस योजना की राशि नहीं मिली है, उन्हें सिर्फ बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रखंड कार्यालय में जमा करानी होगी. इसके दो दिनों के बाद ही राशि उनके […]
बैठक में बीडीओ ने दिये कई निर्देश पंचदेवरी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जिन लाभुकों को अभी तक इस योजना की राशि नहीं मिली है, उन्हें सिर्फ बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रखंड कार्यालय में जमा करानी होगी. इसके दो दिनों के बाद ही राशि उनके खाते में भेज दी जायेगी. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में बीडीओ बैजू कुमार मिश्र ने सभी पंचायत सचिवों, विकास मित्रों एवं आरटीपीएस कर्मियों को इस कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. साथ ही फसल मुआवजे एवं डीजल अनुदान की राशि किसानों को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मतदाता सूची का विखंडन एवं कई योजनाओं की समीक्षा बैठक में की गयी.