इंस्पेक्टर विमल बने नगर थानाध्यक्ष

इंस्पेक्टर विमल बने नगर थानाध्यक्ष सीतामढ़ी में कई थानों में किये हैं सराहनीय कार्य संवाददाता, गोपालगंजपुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने शहर सहित आसपास में हुई कई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए 1989 बैच के नये थानाध्यक्ष की नियुक्ति की है. सीतामढ़ी में नगर थानाध्यक्ष के अलावा सुरसंड, रुनीसैदपुर में इंस्पेक्टर के रूप में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:27 PM

इंस्पेक्टर विमल बने नगर थानाध्यक्ष सीतामढ़ी में कई थानों में किये हैं सराहनीय कार्य संवाददाता, गोपालगंजपुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने शहर सहित आसपास में हुई कई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए 1989 बैच के नये थानाध्यक्ष की नियुक्ति की है. सीतामढ़ी में नगर थानाध्यक्ष के अलावा सुरसंड, रुनीसैदपुर में इंस्पेक्टर के रूप में कई गंभीर मामलों को उद्भेदन करनेवाले विमल कुमार सिंह को नगर थाने की कमान सौंपी गयी है. नये थानाध्यक्ष के रूप में विमल कुमार सिंह की प्राथमिकता शहर में अपराधियों पर नकेल कसना, घटनाओं का उद्भेदन करना तथा चोरी पर लगाम लगाना व शहर को जाम से मुक्ति दिलाने सहित कई अन्य मामले उनकी प्राथमिकता में है. लोगों में विश्वास पैदा करने की पुलिस कोशिश करेगी. नगर थानाध्यक्ष बनने से पूर्व सदर इंस्पेक्टर के रूप में छह माह में सराहनीय कार्य करने का पुलिस कप्तान को भरोसा जताया है. वहीं, ध्यान रहे कि हत्या के मामले में कोर्ट में समयसीमा के अंदर चार्जशीट नहीं सौंपने के आरोप में नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया था.केके मांझी बने सदर इंस्पेक्टर पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया के ओएसडी सह बैकुंठपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर केके मांझी को सदर इंस्पेक्टर के रूप में पुलिस कप्तान ने नियुक्त किया है. केके मांझी सीतामढ़ी तथा मुजफ्फरपुर एवं छपरा में सराहनीय कार्य किये हैं. छह माह पूर्व उनका ट्रांसफर गोपालगंज में हुआ था, जहां वे अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया था.

Next Article

Exit mobile version