लाइन बाजार में लगा माहाजाम, यात्री परेशान

लाइन बाजार में लगा माहाजाम, यात्री परेशान उचकागांव. मीरगंज थाने के लाइन बाजार की पहचान अब जामवाले बाजार के रूप में हो गयी है. आये दिन यहां जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. शुक्रवार के दिन भी लाइन बाजार में जाम की समस्या से लोगों को अपना रास्ता बदलना पड़ा. जाम इस कदर था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:28 PM

लाइन बाजार में लगा माहाजाम, यात्री परेशान उचकागांव. मीरगंज थाने के लाइन बाजार की पहचान अब जामवाले बाजार के रूप में हो गयी है. आये दिन यहां जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. शुक्रवार के दिन भी लाइन बाजार में जाम की समस्या से लोगों को अपना रास्ता बदलना पड़ा. जाम इस कदर था कि पैदल चलनेवाले यात्रियों को भी निकलना मुश्किल हो रहा था. लगातार जाम से आम से खास तबके तक के लोग परेशान हो गये हैं.