परिवार नियोजन कराएं, खुशहाल जीवन बिताएं

परिवार नियोजन कराएं, खुशहाल जीवन बिताएं समाहरणालय में हुआ एकदिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम की सफलता की दी गयी जानकारी परिवार नियोजन के महत्वों पर डाला गया प्रकाश फोटो नं-14संवाददाता, गोपालगंजपरिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:28 PM

परिवार नियोजन कराएं, खुशहाल जीवन बिताएं समाहरणालय में हुआ एकदिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम की सफलता की दी गयी जानकारी परिवार नियोजन के महत्वों पर डाला गया प्रकाश फोटो नं-14संवाददाता, गोपालगंजपरिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी ने किया. मौके पर बाल विकास, जीविका, शिक्षा, कल्याण, जनसंपर्क विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. कार्यशाला में परिवार नियोजन के कार्यक्रम से सभी विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया गया. इतना ही नहीं, परिवार नियोजन के कार्यक्रमों से जनसंख्या के नियंत्रण की जानकारी से भी अवगत कराया गया. वहीं, परिवार नियोजन कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों की भूमिका और कार्य से उनके पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. ताकि, परिवार नियोजन का कार्यक्रम शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके. इस कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी जीउत सिंह, डाॅ चंद्रिका राम, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, डीपीएम अरविंद कुमार झा, डीपीआरओ आलोक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version